Search E-Paper WhatsApp

अजय सिंह का विवादित बयान: ‘मैं सूर्यवंशी क्षत्रिय हूं, मैं भी श्राप दे सकता हूं’

By
On:

उत्तर प्रदेश की बस्ती के हर्रेया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अजय सिंह उनपर लगे आरोपों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वालों को श्राप देते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, एक लड़के की 25 मार्च को मौत हो गई थी. घरवालों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई. इसी मामले में एक अफवाह उड़ी कि विधायक पुलिस को सपोर्ट कर रहे हैं और प्राथमिकी दर्ज नहीं होने दे रहे हैं. इसके बाद विधायक ने अपनी सफाई दी.

वीडियो में बीजेपी विधायक कहते दिख रहे हैं कि ‘ मेरे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. ऐस अफवाहों से बचें. नवरात्रि में व्रत किया है. ये मत समझिए कि जो मठ और पुजारी हैं, वो ही श्राप दे सकते हैं. मैं एक सूर्यवंशी क्षत्रिय हूं. मैं माता दुर्गा की सौगंध खाकर कहता हूं कि मैं भी श्राप दे सकता हूं. इस तरह की राजनीति करने वालों का विनाश हो जाएगा. ‘

क्या है मामला?
बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव में आदर्श उपाध्याय की 25 मार्च को मौत हो गई थी. परिजन ने पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगाया था. इस घटना के विरोध में बीजेपी, सपा और कांग्रेस के नेता पीड़ित परिवार मिले और उनके साथ खड़े नजर आए. इसके बाद एसओ जितेंद्र को लाइन हाजिर किया गया और एक दरोगा एक सिपाही को निलंबित किया गया.

इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक अजय सिंह पर पुलिस वालों का साथ देने की अफवाह फैलने लगी. इसके बाद अजय सिंह पीड़ित परिवार से मिले और अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे कि हम पुलिस की साथ दे रहे हैं, मैं उनको श्राप दे सकता हूं. इतनी बड़ी घटना हुई है. एक ब्राह्मण की हत्या हुई है और उसके बाद कोई कह रहा है कि विधायक संरक्षण दे रहे हैं, एफआईआर नहीं होने दे रहे हैं, जो लोग इस तरह की राजनीति कर रहे हैं, उनका विनाश हो जाएगा, नोट कर लो मैं भी श्राप दे सकता हूं.

क्या बोले विधायक?
विधायक अजय सिंह ने कहा कि घटना के दिन सबसे पहले पहुंचने वाला नेता मैं ही हूं. पोस्टमार्टम मेरी देखरेख में हुआ. वीडियोग्राफी कराई गई है. एसओ को मैंने लाइन हाजिर करवाया. दारोगा और सिपाही को सस्पेंड कराया. लड़का गरीब परिवार का था. मैंने उसके परिवार की आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री जी के सचिव से संपर्क किया. लेकिन कुछ लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं. लेकिन पीड़ित परिवार जानता है कि मैं उन के साथ खड़ा हूं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News