Viral News – एयरपोर्ट पर मसाला मैगी का बिल देख इस शख्स के उड़ गए होश,

By
On:
Follow Us

ये भी पढ़िए – Ladke Ka Viral Video – आटे की लोई को हवा में उड़ा उड़ाकर रोटी बनाते इस युवक का वीडियो हुआ वायरल,

Viral News – अगर आपको भूख लगी है और आपको कुछ जल्दी ही खाने को चाहिए तो सबसे पहले आपके दिमाग में मैगी का ख्याल आता है। मैगी दो मिनट में तैयार भी हो जाता है और ये लोगों को काफी पसंद भी है। मैगी की कीमत भी 10 रुपए होती है। शायद इस वजह से भी मैगी आज सबकी पसंदीदा फास्ट फूड है। अमूमन बाहर एक मैगी की कीमत ज्यादा से ज्यादा 50 रुपए होती है। लेकिन एक एयरपोर्ट की बात करें तो इस मैगी की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। हाल में ही एक Youtuber ने एयरपोर्ट पर मैगी खरीदने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।

ये भी पढ़िए – Black Friday Sale 2023 – कपड़े हो या गैजेट इस सेल मिलेगी बम्पर छूट,

193 रुपए की मैगी

Youtuber ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर उतरा था और उसे जोर की भूख लगी थी। उसने एयरपोर्ट पर मसाला नूडल्स खरीदा। खाने के बाद जब उसके हाथ में नूडल्स का बिल आया तो उसकी आंख ही निकल गई। एयरपोर्ट वालों ने नूडल्स का बिल 193 रुपए लगाया था। Youtuber सेजल सूद ने उस नूडल्स का बिल अपने सोशल मीडिया के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से शेयर किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बिल में नूडल्स की कीमत 184 रुपए हैऔर GST 9.20 रु. जोड़कर उस नूडल्स की कीमत 193 रुपए हो गया है। 20 पैसे कम करने के बाद राउंड फिगर में कुल 193 रुपए का बिल आया।