Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रीवा में तेज बारिश से एयरपोर्ट की बाउंड्री ढही, सुरक्षा पर उठे सवाल

By
On:

रीवा। रीवा में हुई मूसलाधार बारिश के बाद रीवा एयरपोर्ट पर पानी लबालब भर गया। यह पहली बार नहीं है, जब रीवा एयरपोर्ट के अंदर पानी भरा हो। पिछली बारिश में भी रीवा एयरपोर्ट के अंदर पानी भर गया था अब दीवार ढह गई। फिलहाल दीवार गिरने के बाद मलबा हटाया जा रहा है. साथ ही एयरपोर्ट की दीवार को लेकर कांग्रेस ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। रीवा जिले में स्थित एयरपोर्ट के निर्माण की पोल 10 महीने के अंदर ही खुल गई है। भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात बारिश के चलते भरभरा कर गिर गया। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट का उद्धाटन 10 महीने पहले 20 अक्टूबर 2024 को हुआ था। दरअसल, आधी रात को हुई बारिश में रीवा एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल का एक हिस्सा देर रात बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। एयरपोर्ट के अंदर भी पानी भर गया। गौरतलब है कि इसके निर्माण कार्य की शुरुआत से ही गुणवत्ता को लेकर कई तरह के सवाल उठते आए हैं। हालांकि, इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का रीवा गृह जिला है। यहां पर पहली ही बारिश में एयरपोर्ट के अंदर पानी भरना और सुरक्षा के लिए बनी दीवार ढहना किसी बड़े भष्ट्राचार की ओर से इशारा कर रहा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News