Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Air Gun Fire – खुद के हाथ से चली एयरगन, घायल युवक की नागपुर में मौत

By
On:

Air Gun Fire – बैतूल खुद के हाथ से एयरगन चलने के कारण छर्रे लगने से घायल युवक की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।

एयरगन चलने से छर्रे लगने पर घायल हो गया | Air Gun Fire

टीआई अजय सोनी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गौठाना निवासी 22 साल मोहक कोकास पिता प्रतुम कोकास  को एयरगन चलने से छर्रे लगने पर घायल हो गया था जिसकी नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घायल युवक को उसके दोस्त जिला अस्पताल लेकर गए थे ।

कोतवाली पुलिस को 19 अप्रैल को रात 12:30 बजे सूचना मिली थी कि एक एयरगन की गोली लगने से घायल युवक भर्ती हुआ है । नाईट गश्त वाले अस्पताल गए थे उपचार के दौरान युवक के बयान लिए थे ।

दोस्तों से साथ घर की छत पर बैठा था | Air Gun Fire

घायल युवक ने बताया कि वो दोस्तों से साथ घर की छत पर बैठा था । मोहक कोकास की खुद की एयर गन का ट्रिगर उसके हाथ से दब गया । युवक का कहना है कि गलती से ट्रिगर दब गया और छर्रा लग गया । परिवार के लोग सुबह इलाज के लिए उसे नागपुर ले गए थे ।जहां उसका इलाज चल रहा था आज उसकी मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Air Gun Fire – खुद के हाथ से चली एयरगन, घायल युवक की नागपुर में मौत”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News