Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

AI Viral News – AI से दोस्त का चेहरा लगा विडियो कॉल कर लुटे लाखो रुपए, जानिए पता मामला,

By
On:

AI Viral News: जैसे जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है। वैसे वैसे कई स्कैम की खबरें सुनाई देती रहती है। वहीं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित डिवाइसेज की मदद से कुछ अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति के साथ 40,000 रुपये की धोखाधड़ी की। आरोपियों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ित व्यक्ति को फोन कर स्कैम करने की कोशिश की। दरअसल, केरल पुलिस की साइबर शाखा ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी की सूचना बीते दिन शुक्रवार को मिली, और उन्होंने इस बारे में पता लगाया लेकिन तुरंत ही संबंधित बैंक शाखा से संपर्क कर खाते से लेन-देन पर रोक लगा दी गई।

यह भी पढ़े – ITR Filing – इस तारिक से पहले भरे अपना ITR वरना भरना होगा जुर्माना,

दोस्त बनकर मांगे पैसे

कोझिकोड में रहने वाले राधाकृष्णन को एक पूर्व सहकर्मी का वीडियो कॉल आया जो आंध्र प्रदेश में उनके साथ काम करता था। साइबर शाखा के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘घोटालेबाजों ने AI के जरिए दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल की इसके बाद पैसों की मांग की।’

उन्होंने कहा कि जब उस व्यक्ति ने दोबारा पैसों की मांग की तो पीड़ित ने सीधे तौर पर अपने पूर्व कर्मचारी से कॉन्टैक्ट किया जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। तो इस तरह से पुलिस के मुताबिक पता चला, पैसे ठगने के लिए कैसे नए-नए तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

साइबर ब्रांच के अधिकारियों ने जनता से ऐसे किसी भी फोन कॉल के संदेह पर केरल साइबर हेल्पलाइन नंबर ‘1930’ पर संपर्क करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने AI के आधार पर वीडियो इंटरफेस का उपयोग किया था।

यह भी पढ़े – Optical Illusion – सीट पर बैठे बिना सिर वाले शख्स ने उड़ाए होश

इस तरीके से बचें

– किसी को भी अपने बैंक अकाउंट की डिटेल ना दें।

– ना ही आप किसी को भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की कोई इन्फॉर्मेशन दें।

– इसके अलावा ना किसी को अपना पासवर्ड दें और ना ही किसी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल उठाएं।

– किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News