Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

AI ने लौटाया कुंदन को ज़िंदगी: वायरल हुआ ‘रांझणा’ का नया क्लाइमैक्स सीन

By
On:

मुंबई : 12 साल पहले साउथ स्टार धनुष की हिंदी फिल्म ‘रांझणा’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला। धनुष स्टारर और आनंद एल रॉय निर्देशित इस फिल्म को 21 जून को री-रिलीज किया गया लेकिन इसका अंत एआई की मदद से बदल दिया गया। फिल्म के नए वर्जन में कुंदन यानी धनुष का किरदार मरता नहीं है। इसी नई एंडिंग के साथ एक वीडियो साउथ के थिएटर वायरल हो रहा है। जिसमें दर्शक फिल्म के नई एंडिंग पर रिएक्शन दे रहे हैं। 

कुंदन के जिंदा होने पर खुशी से झूम उठे दर्शक 

सोशल मीडिया पर जो वीडियो ‘रांझणा’ की नई एंडिंग के साथ वायरल हो रहा है, उसमें कुंदन फिल्म में मरता नहीं है। वह हॉस्पिटल के बैड पर आंखें खोलता है, उठ खड़ा होता है। उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (जीशान अयूब) खुश होते हैं। इसके बाद बनारस की गलियों में बड़ा और छोटा कुंदन दिखाए जाते हैं और फिल्म खत्म हो जाती है। इस नई एंडिंग को देखकर दर्शक थिएटर में सीटी बजाते हैं, फोन की लाइट्स चमकाते हुए नजर आते हैं।  

निर्देशक आनंद एल रॉय नाखुश

एआई से बदली गई फिल्म ‘रांझणा’ की एंडिंग से निर्देशक आनंद एल रॉय खुश नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वह कहते हैं, ‘इसमें मेरा कोई राेल नहीं है। ये वो फिल्म नहीं है जिसे हम बनाना चाहते थे। 'रांझणा' हमारे लिए कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह इंसानी हाथों से गढ़ी गई, इंसानी खामियों और सच्ची भावनाओं से बनाई गई फिल्म थी। जो कुछ भी इस समय दिखाया जा रहा है, वह कोई ट्रिब्यूट नहीं है, बल्कि एक तरह की हाइजैकिंग है। इसने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है।’ जबकि फिल्म की प्रोड्यूस कंपनी का मानना है कि एंडिंग बदलकर वह दर्शकों को खुशी देना चाहते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News