Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अहान पांडे की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धूम, जानें पहले दिन का अनुमान

By
On:

मुंबई: डायरेक्टर मोहित सूरी एक बार फिर अपनी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ लेकर आ रहे हैं। आशिकी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद उनकी इस फिल्म पर हर किसी की नजरें हैं। दिलचस्प बात ये है कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की फ्रेश जोड़ी की तरह ही मोहित सूरी फिल्म ‘सैयारा’ में भी फ्रेश जोड़ी लेकर आए हैं। इस फिल्म के जरिए अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा फीमेल लीड राेल में हैं। फिल्म की रिलीज में सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। आइए जानते हैं कि ‘सैयारा’ से क्या पहले दिन अहान पांडे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना पाएंगे?

सैयारा की एडवांस बुकिंग 
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का ट्रेलर देखने के बाद से दर्शक इसे देखने के लिए बेताब हैं। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में 4956 शो के लिए 10,2611 टिकट बेच दिए हैं। वहीं कमाई की बात करें तो फिल्म ने 2.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ ‘सैयारा’ ने 4.57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

सैयारा का फर्स्ट डे प्रिडिक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ को एडवांस बुकिंग में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि ओपनिंग डे कलेक्शन डबल डिजिट में हो सकता है। प्री-सेल में 12 घंटे बाकी हैं और इसने रिलीज से पहले ही 2.72 करोड़ कमा लिए हैं। ऐसे में ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर 10-12 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। इसके अलावा कयास 15-20 करोड़ के करीब भी जा रहे हैं।

अहान पांडे तोड़ेंगे ऑल टाइम रिकॉर्ड
‘सैयारा’ को लेकर जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहान पांडे डेब्यू फिल्मों का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। शुरुआत करें अगर ऋतिक रोशन की ‘कहो ना प्यार है’ की तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 51 लाख रुपये का कारोबार किया था। ‘धड़क’ ने 8.76 करोड़ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने 7.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इन फिल्मों को पछाड़कर ‘सैयारा’ बतौर डेब्यू नया रिकॉर्ड बना सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News