पंजाब नेशनल बैंक:अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट (PNB Account) ओपन करवाने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. पीएनबी में अगर आप भी अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको पूरे 20 लाख का फायदा मिलेगा, लेकिन यह फायदा कुछ खास ग्राहकों को ही मिलेगा. आइए आपको बताते हैं किसे ये पैसा मिलेगा .
पंजाब नेशनल बैंक: पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी 20 लाख का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको बैंक में माई सैलरी अकाउंट ओपन करवाना होगा इसके अलावा इस खाते को ओपन करवाने पर बैंक ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देते हैं, जिसके जरिए आप अपने खाते से ज्यादा पैसा अकाउंट में से निकाल सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक: बता दें अगर आप बैंक में यह सैलरी अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको 20 लाख रुपये तक के पर्सनल एक्सीडेंट कवर की सुविधा मिलती है यानी अगर किसी भी अकाउंट होल्डर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाती तो उसके परिवार को 20 लाख रुपये का कवर मिलता है अगर आपकी सैलरी 10 से 25 हजार के बीच में है तो आप सिल्वर अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. इसमें आपको 50,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. वहीं, जिन लोगों की सैलरी 25 से 75 हजार के बीच में है उन लोगों को डेढ़ लाख रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है.
पंजाब नेशनल बैंक: अगर आपकी मंथली सैलरी 75,000 से डेढ़ लाख के बीच में है तो आपको 2.25 लाख रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. 150,001 से ज्यादा सैलरी होने पर आप प्लैटिनम अकाउंट ओपन करवा सकते हैं और आपको 3 लाख तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी.
यह भी पड़े: किसानो को क्रेडिट कार्ड के जरिये मिल रहा है लाखो रूपये का फायदा देखे कैसे मिलेगा लाभ।