Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

फिल्म ‘सरजमीन’ का ट्रेलर देख फैंस बोले- इब्राहिम में दिखा सैफ अली खान की झलक

By
On:

‘सरज़मीन’ एक ज़बरदस्त मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान ने लीड रोल प्ले किया है. नादानियां में एक लवर बॉय की भूमिका निभाने के बाद, इब्राहिम अब सरज़मीन में एक खूंखार अवतार में नजर आएंगें. फिल्म के ट्रेलर में इब्राहिम खान के इंटेंस लुक को देखने के बाद हर कोई इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रह है. चलिए जानते है ‘सरज़मीन’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

‘सरज़मीन’ ओटीटी पर कब और कहां आएगी?
‘सरज़मीन’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. ये फिल्म थिएटर में नही बल्कि सीधे ओटीटी पर दस्तक देगी. बता दें कि ‘सरज़मीन’ को जियो हॉटस्टार पर 25 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए करण जौहर ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट भी शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा. “ यहां हर फैसला एक कुर्बानी है, देश की या अपनों की.. कुछ ऐसी सरजमीन की कहानी है, सरजमीन 25 जुलाई को रिलीज हो रही है सिर्फ जियो हॉटस्टार पर.”

सरजमीन की क्या है स्टोरी? 
सरज़मीन विजय मेनन (पृथ्वीराज सुकुमारन) नाम के एक आर्मी अफसर पर फोकस्ड है, जो कश्मी में आतंकवाद के खिलाफ एक लड़ाई लडता है. उसकी पत्नी (काजोल) और एक युवक (इब्राहिम अली खान) भी इस संघर्ष में शामिल हैं. यह फिल्म कश्मीर की राजनीतिक उथल-पुथल भरे माहौल में दायित्व, निस्वार्थता और संघर्ष को गहराई से दिखाती है. इस फिल्म का निर्देशन कायोज़ ईरानी ने किया है.

सरजमीन को कैसे देख सकते हैं? 
सरज़मीन 25 जुलाई 2025 से एक्स्क्लूसिवली जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. भारत के लीडिंग स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म में से एक, जियो हॉटस्टार अलग-अलग डिवाइस पर ग्राहकों के लिए इस मच अवेटेड रिलीज़ को एक्सेस करने की इजाजत देता है.  चाहे आप अपने स्मार्टफ़ोन पर देख रहे हों या स्मार्ट टीवी पर, आप सरज़मीन को हाई-डेफ़िनिशन क्वालिटी में देख सकते हैं, जिसमें कई भाषाओं में सबटाइटल के ऑप्शन भी शामिल हैं. हालांकि इसके लिए जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है.  अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन पहले से है तो आप घर बैठे इस थ्रिल से भरी फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News