Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वक्फ संशोधन बिल के बाद सपा छोड़कर सैकड़ों मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने RLD में लिया प्रवेश

By
On:

मुजफ्फरनगर: संसद से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद से राष्ट्रीय लोक दल (RLD) को लेकर कई खबरें आ रही थीं कि लोग पार्टी छोड़ रहे हैं. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले दो दिनों में सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी (SP) छोड़कर RLD की सदस्यता ली है.

रविवार को मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील में 50 से ज्यादा मुस्लिम लोगों ने सपा छोड़कर RLD की सदस्यता ली थी. सोमवार को भी सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहकर RLD का दामन थामा है. चरथावल विधानसभा सीट से बसपा के पूर्व विधायक नूरसलिम राणा, जो अब RLD का हिस्सा हैं, के आवास पर सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोगों ने SP छोड़कर RLD में शामिल हुए. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और अन्य RLD नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

विपक्षी पार्टियों को झटका
मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि विपक्ष ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर RLD के खिलाफ एक एजेंडा चलाया था, लेकिन जो लोग पार्टी छोड़कर गए, वे कभी पार्टी में सक्रिय नहीं थे. उन्होंने कहा कि RLD सर्व समाज की पार्टी है और वक्फ संशोधन बिल को लेकर उठे सवालों के बावजूद मुस्लिम समाज के जिम्मेदार ग्राम प्रधानों ने RLD की सदस्यता ली है, जिससे विपक्षी पार्टियों को झटका लगा है.

सपा पर भ्रम फैलाने का आरोप
अमीर नगर गांव के प्रधान नावेद खान ने कहा कि उन्होंने चौधरी जयंत सिंह से प्रभावित होकर RLD ज्वाइन की है. उनका कहना है कि RLD हमेशा से मुसलमानों के हित में काम करती रही है, जबकि सपा भ्रम फैलाकर मुस्लिम समुदाय से वोट लेती है. उन्होंने चौधरी जयंत सिंह और नूर सलीम राणा से प्रभावित होकर RLD ज्वाइन की है. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा भ्रम फैलाने का काम करती है और मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करके वोट लेती है, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं करती. उनके साथ गांव के 30-40 लोग और 8-10 प्रधान भी RLD में शामिल हुए हैं.

वक्फ बिल से गरीब मुसलामानों को फायदा
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सपा का जनाधार खिसक चुका है और इसका सबसे बड़ा उदाहरण मीरापुर और कुंदरकी में RLD की जीत है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर राजनीति करने के अलावा कोई और मुद्दा नहीं है. मोदी सरकार के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में अच्छे काम हो रहे हैं, लेकिन विपक्ष राजनीति कर रहा है. वक्फ बिल को लेकर अनिल कुमार ने कहा कि यह बिल मुस्लिम समाज के गरीब लोगों के हित में है. कुछ लोग जो वक्फ प्रॉपर्टी का फायदा उठा रहे थे, उनका नुकसान होगा, लेकिन गरीब मुसलमानों को इसका फायदा मिलेगा. समय-समय पर विधेयकों में संशोधन की आवश्यकता होती है और इस बिल से मुस्लिम भाइयों को कोई खतरा नहीं है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News