‘मरून कलर सरिया’ गाना हिट होने के बाद निरहुआ और अम्रपाली दुबे का नया गाना हुआ रिलीज़, देखे वीडियो। भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का गाना ‘मरून कलर सिया’ तो पहले ही धूम मचा रहा है. अब फिल्म ‘फसल’ का एक और धमाकेदार गाना रिलीज हो गया है. भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ में दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे का देसी गाना ‘फसल में जान बसल’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है.
ये भी पढ़े- Cheque के निचे लिखे इन 7 अंकों में छिपे हैं बैंक के गुप्त रहस्य, जानिए इनका क्या है मतलब!
खेती पर आधारित देसी गाना
आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में हर तरह के गाने और संगीत होते हैं. ऐसे में खेती पर आधारित इस देसी गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और अम्रपाली दुबे ने शानदार तरीके से पेश किया है. इस गाने को पूरी तरह से देसी अंदाज में खेतों में हल चलाते किसान साथियों के साथ निरहुआ और अम्रपाली पर फिल्माया गया है. गाने में दिनेश लाल यादव निरहुआ जहां एक किसान के लुक में सबका ध्यान खींच रहे हैं, वहीं अम्रपाली दुबे भी एक ग्रामीण महिला के देसी लुक में कमाल लग रही हैं.
गाने की शूटिंग और फैंस की प्रतिक्रिया
गाने की शूटिंग की बात करें तो, इस गाने को किसी गांव के खूबसूरत लोकेशन पर बिल्कुल देसी अंदाज में शूट किया गया है. गाने में पति-पत्नी की भूमिका निभा रहे निरहुआ और अम्रपाली ने सबका दिल जीत लिया है.
ये भी पढ़े- शख्स ने अपनी पुरानी बाइक को दिया ऐसा रूप जिसे देख हक्के-बक्के रह गए लोग, देखे वीडियो
भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ के इस गाने पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक तरफ तो एक कमेंट आया है कि निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एक्टर हैं. वहीं, दूसरी ओर इसे एक शानदार गाना बताया गया है. इसके साथ ही एक फैन ने तो यह डिमांड भी कर डाली है कि चिंटू पांडे और निरहुआ को साथ में किसी फिल्म में लाया जाए.
‘फसल’ फिल्म के बारे में जानकारी
भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का ये गाना कल्पना पटवारी और आलोक कुमार ने गाया है, वहीं इसके म्यूजिक ओम झा ने दिए हैं. श्रेयस फिल्म्स प्रा. लि. के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ के निर्माता प्रेम राय हैं और निर्देशक पराग पाटिल हैं. फिल्म ‘फसल’ की कहानी पराग पाटिल ने लिखी है, वहीं स्क्रिप्ट और डायलॉग राकेश त्रिपाठी और पराग पाटिल ने मिलकर लिखे हैं. फिल्म के गानों को अरविंद तिवारी, प्यारेलाल यादव, विमल बावरा और विजय चौहान ने लिखा है, जिन्हें ओम झा और आर्या शर्मा ने कंपोज किया है और आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्रिया सिंह राजपूत, ममता राउत और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है.





