Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सहवाग जूनियर की बैटिंग के बाद गेंदबाज़ी में धमाका, हैट्रिक से पलट गया मैच

By
On:

नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के 39वें मुकाबले में पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. फिर उन्हीं के टीम के तेज गेंदबाज ने हैट्रिक के साथ पांच विकेट लेकर ईस्ट दिल्ली राइडर्स को बड़ी हार झेलने पर मजबूर कर दिया. ईस्ट दिल्ली की इस सीजन में ये दूसरी हार है. आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की. हालांकि उनकी पारी छोटी रही, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई आकर्षक शॉट खेलकर सभी का दिल जीत लिया. इसके बाद उनकी टीम का तेज गेंदबाज ईस्ट दिल्ली की टीम पर कहर बनकर टूटा और पूरी टीम को 100 रन के अंदर समेट दिया.

मनी ग्रेवाल ने झटकी हैट्रिक
DPL 2025 के इस मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट दिल्ली राइडर्स की टीम पर दिल्ली किंग्स के तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल कहर बनकर टूटे और हैट्रिक के साथ पांच विकेट लेकर ईस्ट दिल्ली को केवल 93 रनों पर समेट दिया. इस तरह इस मुकाबले में दिल्ली किंग्स ने 62 रनों की शानदार जीत दर्ज की.

मनी ग्रेवाल का कहर तीसरे ओवर में ही शुरू हो गया. इस ओवर की चौथी गेंद पर मनी ग्रेवाल ने हार्दिक शर्मा (4 रन) को जसवीर सेहरावत के हाथों कैच कराया. इसके बाद लगातार दो गेंदों में शिवम त्रिपाठी और अनुज रावत को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. इस मुकाबले में मनी ग्रेवाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. उनके अलावा गविंश खुराना ने दो विकेट हासिल किए.

93 रनों पर सिमटी ईस्ट दिल्ली की टीम
जिसकी वजह से ईस्ट दिल्ली 16 ओवर में केवल 93 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. ईस्ट दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 26 रन बनाए. रौनक वाघेला 19 रन बनाकर आउट हुए. सलामी बल्लेबाज अर्पित राना ने 17 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस जीत के साथ दिल्ली किंग्स ने इस सीजन में अपनी सातवीं जीत दर्ज की है.

दिल्ली किंग्स ने दर्ज की सातवीं जीत
इस सीजन में ईस्ट दिल्ली को हराकर दिल्ली किंग्स ने अपनी सातवीं जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली किंग्स की सलामी बल्लेबाज आर्यवीर सहवाग ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रनों की पारी खेली. दिल्ली किंग्स की ओर से युगल सैनी ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए.

जसवीर सेहरावत ने 35 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली. इसकी वजह से दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रही. ईस्ट दिल्ली की ओर से रौनक वाघेला ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News