Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पाकिस्तान की पिटाई देखकर शांति-शांति का राग अलापने लगा दोस्त चीन

By
On:

बीजिंग। जंग के लिए हमेशा तैयार रहने वाला चीन अपने दोस्त पाकिस्तान की पिटाई देख शांति-शांति का राग अलापने लगा है। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर और फिर पाकिस्तान की बौखलाहट पर जोरदार पलटवार ने ड्रैगन की चिंता बढ़ा दी है। चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान से शांति की अपील कर कहा हैं कि बात आगे बढ़ने पर किसी के हित में नहीं होगा। ऐसा करते हुए चीन ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद पर चुप्पी साधे रखी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया है, जिसमें नूर खान एयरबेस भी शामिल है। इस बीच चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि मौजूदा स्थिति करीब से निगाह रखी जा रही है। चीन ने टकराव बढ़ने पर अपनी चिंता जाहिर की है।
चीनी सरकार के सरकारी अखबार के मुताबिक प्रवक्ता ने कहा, हम दोनों पक्षों से अपील करते हैं कि शांति और स्थिरता के हित में संयम और शांति बरतें और शांतिपूर्वक साधनों से राजनीतिक सुलह के रास्ते पर वापस आएं। यह भारत और पाकिस्तान दोनों के हित में होगा और क्षेत्र की शांति स्थिरता के लिए आवश्यक है। वैश्विक समुदाय भी इसी की उम्मीद कर रहा है। इस जंग को खत्म कराने के लिए चीन भूमिका निभाने का इच्छुक है।
गौरतलब है कि चीन अपने फायदों के लिए पाकिस्तान को सबसे करीबी दोस्त होने के भ्रमजाल में फंसाए हुए है। चीन ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। भारत के रुख और सैन्य ताकत को देखकर चीन को अब अपने प्रॉजेक्ट्स पर भी असर होने का अंदेशा होने लगा है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News