Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

‘लाल परी’ के बाद अब ‘दिल ए नादान’, ‘हाउसफुल 5’ का दूसरा धमाकेदार गाना आया सामने

By
On:

फिल्म 'हाउसफुल 5' का एक और गाना 'दिल ए नादान' का टीजर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है, जिसकी जानकारी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर दी है। इस गाने में स्टार्स के हॉट मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है। हालांकि, पूरा गाना कब रिलीज होगा।  

हाउसफुल 5 का गाना दिल ए नादान
फिल्म का गाना 'दिल ए नादान' की झलक पाकर फैंस बेहद खुश हैं। इस गाने में नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा और जैकलीन फर्नांडिस ने अपने हॉट डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया है। इस गाने पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर फायर और दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस कमेट कर अपनी राय पेश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'ईस्ट और वेस्ट अक्षय कुनार इज द बेस्ट', एक फैन ने अक्षय से पूछा, 'हेरा फेरी 3 कब आएगी 

अक्षय सर जी', एक और फैन ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर'
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर 'हाउसफुल 5' को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म के पहले गाने की जानकारी दी है। अक्षय ने 'हाउसफुल 5' का गाना 'दिल ए नादान' का टीजर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा, 'कल होगा दिल थोड़ा बेईमान.. दिल ए नादान के साथ।' इसके अलावा अक्षय ने यह जानकारी भी दी की टीजर के बाद पूरा गाना कब रिलीज होगा। अक्षय ने लिखा, 'पूरा गाना कल रिलीज होगा।' इसके आगे अक्षय ने लिखा Housefull 5, 6 जून 2025 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट
हाउसफुल 5 कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसे तरुण मनसुखानी ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया गया है। यह हाउसफुल फ्रेंचाइजीकी पांचवीं किस्त है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की अब तक चार किस्ते रिलीज हो चुकी हैं, इस फिल्म की पांचवी किस्त 'हाउसफुल 5' 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह बढ़ता जा रहा है। अब तक फिल्म के दो गानों को रिलीज किए जा चुका है, जिसमें पहला गाना है 'लाल परी' और दूसरा गाना है 'दिल ए नादान'।
 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News