Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अधिवक्ता संघ आमला ने जताया आभार

By
On:

अधिवक्ता संघ आमला ने जताया आभार

विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे एवं नव नियुक्त अधिवक्ता संघ आमला के प्रयासों से मिली आमला न्यायालय को बड़ी उपलब्धि बिजली विभाग के प्रकरणों की सुनवाई का अधिकार अब आमला न्यायालय को मिला लगभग 250 बिजली विभाग के लंबित प्रकरणों की सुनवाई एवं नवीन बिजली के प्रकरणों की सुनवाई आमला न्यायालय में होंगी

आमला अधिवक्ता संघ आमला के चुनाव के बाद से ही नव निर्वाचित अध्यक्ष के एन चौकीकर , सचिव ब्रजेश सोनी ,उपाध्यक्ष रवि शंकर पटवारी,सह सचिव सी एल सोलंकी ,कोषाध्यक्ष श्रीमति शारदा यादव ,वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल पाठक ,के एल झारिया ,वेद प्रकाश ,साहू मधुकर महाजन , हरिराम चौधरी ,महेश सोनी ,शिवपाल उबनारे,गुलाब दवडे,रानी शेख ,सुरेंद्र बारंगे ,हरिशंकर पाल ,के एल पाल,अषादू बिँझाड़े ,मनोज कश्यप ,राजेश अमरोही ,मनोज दीवाने ,अधिवक्तागण पदाधिकारीयो एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आमला में बिजली विभाग के प्रकरणों की सुनवाई के लिए प्रयास करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी के सामने समस्या रखी जिसे उन्होंने संज्ञान में लेते हुए उन्होंने विधि विधाई विभाग से संपर्क कर आमला क्षेत्र की समस्या विधि विधाई विभाग में रखी एवं जिला न्यायधीश बैतूल एवं उच्च न्यायालय में माननीय चीफ जस्टिस्ट ऑफ मध्यप्रदेश के समक्ष एक प्रतिनिधि मंडल ने आमला न्यायालय से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी थी जिस पर विधि विधाई विभाग से अनुमति प्राप्त हुई एवं उसका नोटिफिकेशन जारी कर मुल्ताई में आमला क्षेत्र के सुने जाने वाले बिजली विभाग के प्रकरणों को आमला न्यायालय में ही सुनवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए जिससे आमला न्यायालय में बिजली विभाग के नवीन एवं लगभग 250 लंबित प्रकरणों की सुनवाई आमला न्यायालय में ही होगी इस उपलब्धि पर आमला क्षेत्र वासियों अधिवक्ता संघ आमला द्वारा प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी एवं विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News