Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अधिवक्ताओ ने की लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा

By
On:

खबरवाणी

अधिवक्ताओ ने की लोक अदालत का बहिष्कार करने की घोषणा

अपर जिला न्यायाधीश को सौपा ज्ञापन

मुलताई। अभिभाषक संघ मुलताई ने बैठक में निर्णय लेकर 13 दिसम्बर 25 को आयोजित होने वाली लोक अदालत की बहिष्कार कि घोषणा की है। बुधवार को अधिवक्ता संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल सहित अधिवक्ताओ ने जिला अपर सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौपकर सीजेआई,सहित उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस एवं रजिस्टॉर को ज्ञापन प्रेषित किया है।

ज्ञापन में बताया अधिवक्तागण की ओर से विगत समय से कई प्रस्ताव दिए गये थे।

जिसमें बोरदेही अन्तर्गत आने वाले प्रकरण की सुनवाई व्यवहार न्यायालय मुलताई में करने,विद्युत प्रकरण की सुनवाई पूर्वानुसार व्यवहार न्यायालय मुलताई की जाने तथा विशेष न्यायालय की लिंक कोर्ट माह में 4 दिवस व्यवहार न्यायालय मुलताई में लगाने,अधिवक्तागणो को बैठने की लिए अस्थाई टीन शेड, अधिवक्ताओ के लिये शौचालय, व अधिवक्ता के लिये कांफ्रेस हॉल व एक चार की गार्ड की व्यवस्था, न्यायालय परिसर में करने सीसीटीवी वाहन पार्किंग बनाए जाने की लिए ऐसे कई प्रस्ताव भिजवाये गए थे। लेकिन आज तक अधिवक्ता संघ मुलताई की ओर से प्रेषित अभ्यावेदन पर विचार ना कर उस पर आज दिनांक तक अमल नहीं किया गया है तथा संघ के अधिवक्ताओ के साथ न्यायालय द्वारा अनुचित व्यहवार किया जाकर प्रकरणो को अनुपस्थिति में खारिज किया जा रहा है व अधिवक्ता संघ मुलताई के साथ बार-बार उपेक्षापूर्ण व्यवहार किये जाने से अभिभाषक संघ मुलताई के सदस्यगण एवं वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्तागण की उपस्थिति में आज दिनांक मंगलवार को सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया है कि 13 दिसम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत का अधिवक्तागण भाग ना लेकर बहिष्कार करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News