Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रशासन की अनदेखी . नगरीय में बिना नंबर और रॉयल्टी के दौड़ रहे मौत के सौदागर, हादसों का बढ़ा अंदेशा

By
On:

खबरवाणी

प्रशासन की अनदेखी . नगरीय में बिना नंबर और रॉयल्टी के दौड़ रहे मौत के सौदागर, हादसों का बढ़ा अंदेशा

आमला नगरीय और ग्रामीण अंचलों में ट्रैक्टर और डंपर चालकों के हौसले बुलंद

बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन सड़कों पर दौड़ रहे वाहन आए दिन किसी बड़ी घटनाओं को दे रहे आमंत्रित

आमला नगरीय और ग्रामीण अंचलों में स्थानीय प्रशासन और खनिज विभाग की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर और डंपर चालकों के हौसले बुलंद हैं। क्षेत्र की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट, बिना सेफ्टी एवं बिना रॉयल्टी के नगरी एवं ग्रामीण अंचलों में सड़कों पर बेखौफ गति में दौड़ती नजर आ रहे हैं एवं गिट्टी, स्टोन डस्ट, बालू और मुरूम भरे डंपरों एवं ट्रैक्टरो चालकों द्वारा क्षमता से अधिक होने के के चलते डंपरों एवं ट्रैक्टरो से गिट्टी, स्टोन डस्ट, बालू और मुरूम आज दिन सड़कों पर गिरती रहती है जिसके चलते आसपास से निकल रहे हैं वाहन चालकों के साथ बड़ी दुर्घटना होने की आशंकाएं आए दिन बनी हुई होती हैं

सड़कों पर बिना रजिस्ट्रेशन के बेख़ौफ़ गति में दौड़ रहे ट्रैक्टर एवं डंपर के बाद पहचान करना हो रही है उसकी

नगरीय एवं ग्रामीण अंचलों की सड़कों पर दौड़ रहे डंपर एवं ट्रैक्टर को लेकर भास्कर से चर्चा में कुछ ग्रामीण द्वारा नाम में लिखने की शर्त बताया कि कई बार ग्रामीण अंचलों में गिट्टी, स्टोन डस्ट, बालू और मुरूम से भरी ट्रिलियो एवं डंपर सड़कों पर बिना नंबर दौड़ रहे हैं जिससे किसी बड़ी दुर्घटनाओं की आशंकाएं आए दिन ग्रामीण अंचलों में बनी रहती हैं क्योंकि कुछ माह पूर्व रेत से भरी ट्रॉली द्वारा वाहन चालक को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गई जिसकी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा वाहन चालकों को प्राथमिक उपचार हेतु सिविल हॉस्पिटल आमला में इलाज कराया गया था ट्राली के पीछे नंबर प्लेट ना होने के चलते ट्रॉली आज दिनांक तक पकड़े में नहीं आई है जिसको लेकर कई बार ग्रामीणों द्वारा बिना नंबर प्लेट की दौड़ रहे ट्रैक्टर डंपर को लेकर स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई हेतु शिकायत भी सड़क दुर्घटना के समय की गई थी लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नजर नहीं आई है

खनन माफियाओं द्वारा बिना रॉयल्टी के जमकर दौड़ रहे ट्रैक्टर एवं डंपर प्रशासन नहीं कर रही कार्रवाई

प्रशासन की अनदेखी के चलते इन दिनों खनिज माफिया के हौसले दिखे रहे बुलंद जमकर ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा उत्खनन एवं स्टोन क्रेशर और रेत खदानों से निकलने वाले ट्रैक्टर-डंपर बिना वैध रॉयल्टी के सड़कों खुले रूप से दौड़ते नजर आ रहे हैं कहीं ना कहीं प्रशासन की अनदेखी के चलते राजस्व की चोरी भी होती नजर आ रही है कई जगह स्थानीय प्रशासन को ग्रामीण अंचलों में पूरे खनन की शिकायत एवं ग्रामीण अंचलों में रेत,मुरूम उत्खनन को लेकर कई बार शिकायत हुई है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा शिकायत को नजर अंदाज करते नजर आ रहे हैं जिससे अवैध उत्खनन माफिया के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं

इनका कहना है
आमला थाना प्रभारी
मुकेश ठाकुर
पुलिस विभाग द्वारा जल्द ही बिना नंबर प्लेट की चल रहे ट्रैक्टर एवं डंपर पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी

For Feedback - feedback@example.com

9 thoughts on “प्रशासन की अनदेखी . नगरीय में बिना नंबर और रॉयल्टी के दौड़ रहे मौत के सौदागर, हादसों का बढ़ा अंदेशा”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News