Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

53 साल के अधेड़ से हुआ 22 साल की लड़की को प्यार, वीडियो बना कर कही बड़ी बड़ी बातें,

By
On:

Premi Premika Ka Video53 साल के अधेड़ से हुआ 22 साल की लड़की को प्यार, वीडियो बना कर कही बड़ी बड़ी बातें,

Premi Premika Ka Video: सोशल मीडिया पर रोजना सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें कुछ नजारे ही ऐसे होते हैं, जो सबका दिमाग तक घुमाने की क्षमता रखते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हिला हुआ है. वायरल वीडियो एक प्रेमी-प्रेमिका से जुड़ा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की को ऐसे आदमी से प्यार हो गया जो उम्र में उससे काफी बड़ा नजर आ रहा है. शख्स खुद बता रहा है कि वो 53 साल का है. मगर मौके पर लड़की ने जो कहा वो किसी की भी जमीन खिसका सकता है.

ये भी पढ़े – स्टूडेंट्स ने टीचर को दिया ऐसा सरप्राइज, देख भावुक होकर रोने लग गई मैम,

अधेड़ से हुआ लड़की को प्यार

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि दोनों एक पार्क में टहलने के लिए पहुंचे हैं. अचानक से एक लड़का वहां आ जाता है और दोनों से बातें शुरू कर देता है. उसे दोनों के उम्र का फासला हैरान कर रहा था. लड़के ने शख्स से उसकी उम्र पूछी तो जवाब मिला 53 साल. अब उसने लड़की से उसकी उम्र पूछी. लड़की ने अपनी उम्र 22 साल बताई. मगर इसके बाद उसने जो कुछ कहा सुनकर कान खड़े हो जाएंगे. लड़की ने कहा कि वो शख्स से बहुत प्यार करती और उसके लिए जान भी दे सकती है. लड़की के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर मानो लड़के के होश उड़ गए. वो एक पल के लिए कहीं खो सा गया.

ये भी पढ़े – जानिए Spam मैसेज और कॉल से बचे, बस करे ये सेटिंग,

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News