Adani Enterprises Google Partnership: भारत जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े डेटा सेंटर (Data Center) हब में से एक बनने जा रहा है। अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) और गूगल (Google) ने मिलकर देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर कैंपस विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश में बनाने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट के जरिए भारत में AI (Artificial Intelligence) और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का नया युग शुरू होगा।
गूगल और अदाणी का $15 बिलियन का मेगा प्रोजेक्ट
मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज की डेटा सेंटर जॉइंट वेंचर कंपनी AdaniConnex और गूगल के बीच एक समझौता हुआ।अदाणी ग्रुप ने बताया कि यह प्रोजेक्ट AdaniConnex और Airtel के सहयोग से पांच साल में 15 बिलियन डॉलर (लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये) के निवेश से तैयार किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ भारत का बल्कि एशिया के सबसे बड़े AI हब (AI Hub) में से एक होगा।
डेटा सेंटर की क्षमता और विस्तार योजना
Google Cloud के CEO थॉमस कुरियन (Thomas Kurian) ने बताया कि यह डेटा सेंटर शुरुआत में 1 गीगावॉट (GW) की क्षमता से शुरू होगा।
बाद में इसकी क्षमता को “कई गीगावॉट्स” तक बढ़ाया जाएगा।
यह केंद्र भारत के बढ़ते AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करेगा।
कुरियन ने कहा कि यह अमेरिका के बाहर दुनिया में AI में अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
प्रोजेक्ट में शामिल होंगी नई ऊर्जा और तकनीक
अदाणी ग्रुप के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में नई ट्रांसमिशन लाइन्स, क्लीन एनर्जी जनरेशन और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स का भी विकास किया जाएगा।
अदाणी का लक्ष्य है कि यह कैंपस पूरी तरह ग्रीन एनर्जी (Green Energy) से संचालित हो।
इससे आंध्र प्रदेश में न केवल रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे, बल्कि यह राज्य को डिजिटल इंडिया मिशन में अग्रणी बनाएगा।
सुंदर पिचाई ने बताया ऐतिहासिक कदम
Google के CEO सुंदर पिचाई ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा —
“यह हब गीगावॉट-स्केल कंप्यूटिंग क्षमता, एक नया अंतरराष्ट्रीय सबसी गेटवे और बड़े पैमाने की ऊर्जा संरचना को जोड़ता है। इससे भारत में एंटरप्राइज और यूजर्स के लिए AI इनोवेशन और टेक्नोलॉजी ग्रोथ को गति मिलेगी।”
उन्होंने इसे भारत के लिए ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी विकास (Transformational Development) बताया।
भारत बनेगा एशिया का AI और डेटा पावरहाउस
माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन जैसी कंपनियां भी भारत में अरबों डॉलर निवेश कर डेटा सेंटर बना रही हैं।
वहीं, गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी जैसे भारतीय उद्योगपति भी देश में डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में लगे हैं।
AI को चलाने के लिए अत्यधिक कंप्यूटिंग पॉवर की जरूरत होती है, जिसके लिए ऐसे स्पेशलाइज्ड डेटा सेंटर्स जरूरी हैं।
विशाखापट्टनम में बनने वाला यह डेटा हब भारत को एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल और AI पावरहाउस बना देगा।





