Actress Accident – एक्ट्रेस और उनके पति की कार से हुआ एक्सीडेंट दो की मौत 

By
On:
Follow Us

इटली के सार्डिनिया शहर में हुआ एक्सीडेंट

Actress Accidentगायत्री जोशी जिन्होंने शाहरुख़ खान के साथ स्वदेस  फिल्म में काम किया। उन्हें तो आप सभी जानते ही हैं। उनको लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जिसमे बताया जा रहा है की गायत्री जोशी (Gayatri Joshi) और उनके पति विकास ओबेरॉय (Vikas Oberoi) की कार का एक्सीडेंट हो गया है।दोनों की कार से एक सीनियर कपल की मौत हो गई. ये एक्सीडेंट इटली के सार्डिनिया शहर में हुआ. गायत्री ने फ्री प्रेस जर्नल पोर्टल से बातचीत में इस बात को कंफर्म किया. उन्होंने बताया कि पति और वो एक्सीडेंट में बाल बाल बचे हैं और बिलकुल ठीक हैं। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Actress Accident 

आपस भिड़ी कई कारों के एक्सीडेंट का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लंबोर्गिनी और फरारी ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में टकरा जाती हैं और फरारी पलट जाती है जिससे उसमें आग लग जाती है.इसमें लेम्बोर्गिनी में गायत्री और उनके पति सवार थे। 

Source – Internet