Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दुकान का सामान बाहर रखने वाले एवं सडक पर खडे वाहनों पर होगी कार्रवाई

By
Last updated:

खबरवाणी

दुकान का सामान बाहर रखने वाले एवं सडक पर खडे वाहनों पर होगी कार्रवाई

दीपावली के बाद हटाया जाएगा अतिक्रमण

मुलताई। नगर में देखने में आया है कि व्‍यापारियों द्वारा अपनी दुकान का सामान बाहर फुटपाथ पर निकाल कर रखा जाता है वही दुकान पर सामान लेने आने वाले वाहन चालकों द्वारा सडक पर ही वाहन खडे कर दिए जाते है जिससे कि अधिकतर जाम लगता रहता है। इस संबध में समाचार का प्रकाशन करने के बाद प्रशासन द्वारा मंगलवार की शाम बाजार मे घुम कर व्‍यापारियों को समझाईश दि गई है प्रशासन का कहना है कि उनके द्वारा प्रतिदिन शाम को बाजार में घुम कर स्थिति पर नियत्रंण रखा जाएगा। वही दीपावली के बाद अतिक्रमण हटानें की कार्रवाई की जाएगी । इस संबध में खबर का प्रकाशन के करने बाद मंगलवार की शाम एसडीएम राजीव कहार, एसडीओपी एसके सिगं, तहसीलदार डॉं संजय बरैया, टीआई नरेन्‍द्रसिहं परिहार द्वारा नगर के मुख्‍य मार्ग एवं गांधी चौक, जयस्‍ंतभ चौक एवं फव्‍वारा चौक पर मौके का निरीक्षण किया तो प्रशासन के अधिकारियों को दुकान के सामनें सडक पर वाहन खडे नजर आए वही दुकान का सामान भी दुकान के बाहर रखा आया जिस पर एसडीएम सहित अधिकारियों ने व्‍यापारियों को दुकान के बाहर सामान नही रखने एवं सडक पर वाहन नही खडा करने के समझाईश दी है। इसके बाद भी व्‍यापारियों द्वारा दुकान के बाहर सामान रखा जाता है एवं सडक पर वाहन खडे नजर आते है तो उनके द्वारा दुकानदारों के खिलाफ प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना....
प्रतिदिन गश्‍त की जाएगी एवं चालानी कार्रवाई की जाएगी। दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाया जाएगा।
राजीव कहार एसडीएम मुलताई

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News