प्रेस नोट
कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जिला बैतूल
दिनांक: 08.10.2025
थाना मुलताई पुलिस की कार्यवाही — गौवंश तस्करी के प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बैतूल जिले में हो रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक श्री देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गौवंश तस्करी के प्रकरण में घटना दिनांक से फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 21.09.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हेटीखापा क्षेत्र में अवैध रूप से गौवंश की तस्करी की जा रही है। सूचना पर थाना मुलताई पुलिस टीम द्वारा हेटीखापा रोड स्थित गढेकर पाइप फैक्ट्री के सामने घेराबंदी की गई। रात्रि लगभग 01:15 बजे एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (क्रमांक MH 20 DE 5372) आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, किन्तु चालक वाहन सहित भागने लगा। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा गया जबकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 12 नग गौवंश (08 गाय एवं 04 बैल) क्रूरता पूर्वक हाथ-पैर बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए, जिन्हें महाराष्ट्र की ओर वध हेतु ले जाया जा रहा था। मौके पर ही देहाती नालसी तैयार कर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 929/25, धारा 4, 6, 9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण
घटना के पश्चात आरोपीगण अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए थे। थाना मुलताई पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। आज दिनांक 08.10.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपीगण पट्टन में एक चाय की टपरी पर बैठे हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की एवं तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध में सम्मिलित होना स्वीकार किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजू पिता मतुस मरकाम, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम अडमपारी, तह. प्रभात पट्टन
2. रमीज राजा पिता अफरोज अली, उम्र 34 वर्ष, निवासी ओम मंदिर के पास, संगम चौक, मोर्शी (महाराष्ट्र)
3. राजेश पिता मेश साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम हेटीखापा
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना मुलताई प्रभारी निरीक्षक श्री देवकरण डेहरिया, सउनि एम.एल. गुप्ता, आरक्षक अरविंद पटेल, सत्येंद्र एवं सेवाराम की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा उक्त टीम की कार्यवाही की सराहना की गई है।
PRO Police Betul
जिला बैतूल (म.प्र.)
15 thoughts on “थाना मुलताई पुलिस की कार्यवाही — गौवंश तस्करी के प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार”