Action : JCB के सामने लेटे अतिक्रमणकारी हटाने पहुंची थी टीम 

By
On:
Follow Us

मुलताई – मुलताई में गुरुवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे पारेगाव रोड पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। यहां पर रास्ते में किए गए एक पक्के अतिक्रमण को तहसीलदार सुधीर जैन द्वारा पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ जाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई एवं पक्के अतिक्रमण को बुलडोजर से तोड़ा गया।

इस कार्रवाई का वहां की एक -दो महिलाओं ने विरोध भी किया, लेकिन भारी मात्रा में मौके पर पुलिस बल मौजूद था ऐसे में महिलाओं को एक और करते हुए पुलिस की टीम ने अतिक्रमण डलवाया इस दौरान कुछ महिलाएं जेसीबी के सामने भी आ गई थी और अतिक्रमण नहीं तोड़ दे रही थी लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने विरोध करने वालों की नहीं चली और प्रशासन ने अतिक्रमण को ढड़ा दिया।

तहसीलदार सुधीर कुमार जैन ने बताया कि दसिया बाई द्वारा जमीन बेची गई थी, उनके द्वारा कॉलोनी में जो रास्ते के लिए जमीन छोड़ी थी,उसी पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया था। 2 साल पहले एसडीएम कोर्ट में इसका केस डाला गया था। जहां से केस हारने के बाद तहसीलदार न्यायालय में तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद आज गुरुवार तहसीलदार एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

Leave a Comment