Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Action :मंडी टैक्स चोरी कर महाराष्ट्र जा रहे गुड़ से भरे चार ट्रक पकड़े

By
On:

कृषि उपज मंडी मुलताई अमले की बड़ी कार्यवाही

मुलताई(राकेश अग्रवाल)– कृषि उपज मंडी मुलताई के अमले ने आमला क्षेत्र से मंडी टैक्स की चोरी कर गुड भरकर महाराष्ट्र ले जा रहे चार ट्रक गुड पकड़कर मालिकों से बाजारी मूल्य की 5 गुना मंडी टैक्स की राशि वसूली की कार्रवाई की है।

इन चारों ट्रक ड्राइवरों के विरुद्ध मंडी अधिनियम के तहत मामला बनाया गया है
कृषि उपज मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया कि गुड से भरे चार ट्रकों से 2 लाख 20 हजार 115 रुपए जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई है।

इन सभी वाहनों से बाजार मूल्य का 5 गुना मंडी टैक्स वसूली के साथ ही समझौता राशि भी ली गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें आमला क्षेत्र से निकलकर मुलताई होते हुए मंडी टैक्स चोरी कर गुड से भरे ट्रक महाराज जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मंडी कर्मचारी योगेश परते, मिथिलेश आहाके, द्वारका प्रसाद नर्रे की टीम बनाई गई।

वाहन क्रमांक एमपी 48 एच 1359 वाहन चालक भीमराव धुर्वे निवासी नगरकोट, ट्रक क्रमांक एमपी 48 एच 94 59 चालक राजकुमार इगले निवासी खरसाली, एम पी 48 एच 45 85 चालक मुकेश धुर्वे निवासी रायसेन, ट्रक क्रमांक सीजी 04 एच 4585 चालक अनिल सिंह निवासी मोही पर मध्य प्रदेश मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई किए जा कर वसूली कार्रवाई की गई है यहां उल्लेखनीय है कि मुलताई क्षेत्र से होकर बड़ी मात्रा में कृषि उपज मंडी टैक्स की चोरी कर महाराष्ट्र वही जाती है पिछले दिनों मंडी टैक्स की चोरी कर अवैध रूप से मक्का महाराष्ट्र ले जा रहे एक ट्रक ने ग्राम नरखेड के पास एक यात्री बस को टक्कर मार दी थी जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ था।

इनका कहना

गुड से भरे चार ट्रकों को पकड़ने में कृषि मंडी मुलताई के अमले की महत्वपूर्ण भूमिका रही इन सभी वाहनों से मंडी टैक्सी का 5 गुना 2 लाख 20 हजार 115 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

शीला खातरकर
सचिव कृषि उपज मंडी मुलताई

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News