Acer ने लैपटॉप के साथ ईवी सेक्टर में मारी एंट्री, लांच किया धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, जानिए कीमत?

By
On:
Follow Us

Acer Electric Scooter – लैपटॉप और कंप्यूटर मार्केट में अपना नाम बनाने वाली कंपनी Acer अब इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में एंट्री मारी है। ईवी इंडिया एक्सपो में कंपनी ने MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। दिलचस्प बात ये है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने के लिए कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ईबाइक से साझेदारी की है।

यह भी पढ़े – Car Tips – आपकी ये छोटीशी आदतें बढ़ा देंगी गाड़ी की लाइफ, फॉलो करे टिप्स,

टॉप स्पीड और रेंज

यूरोपीय तकनीक से निर्मित, MUVI-125-4G ई-स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी, हल्के चेसिस, 16-इंच के व्हील्स समेत कई फीचर्स फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो ये Scooter 75 किलोमीटर तक की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी।

भारत ईबाइकगो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की देखरेख करेगा

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को ईबाइकगो भारत में सेल्स और सर्विस करेगा। MUVI-125-4G का डेवलपमेंट और प्रोडक्शन थिंक ईबाइकगो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जाएगा, जो एसर इनकॉर्पोरेटेड के साथ एक लाइसेंसिंग समझौते के तहत काम कर रहा है। एसर ने एसर ब्रांड के तहत 2- और 3-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईबाइक, ईस्कूटर और ईट्राइक्स) की एक श्रृंखला की पेशकश करने के लिए eBikeGo के साथ सहयोग किया है। eBikeGo इन लाइसेंस प्राप्त उत्पादों के लिए उत्पाद विकास, विपणन और ग्राहक सहायता की देखरेख करेगा।

यह भी पढ़े – MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में इंदौर के साथ साथ IMD ने इन जिलों में हाई अलर्ट किया जारी,

कितनी है कीमत

कीमत के बारे में अभी कंपनी की ओर से कोई भी ईशारा नहीं किया गया है। हालांकि, इसके रेंज को देखते हुए आप उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर होगी।

Leave a Comment