Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बिना डिग्री इलाज और प्रतिबंधित दवा विक्रय का आरोप

By
On:

खबरवाणी

बिना डिग्री इलाज और प्रतिबंधित दवा विक्रय का आरोप

लगातार शिकायत के बाद भी कार्रवाई शून्य

बैतूल। तहसील आमला अंतर्गत ग्राम जमदेही कला में बिना डिग्री इलाज और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा कलेक्टर सहित संबंधित विभागों को बार-बार शिकायत किए जाने और अखबारों में मामला प्रकाशित होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े कर रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जमदेही कला पेट्रोल पंप के पास बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री और पंजीयन के क्लीनिकनुमा दुकान के माध्यम से लोगों का इलाज किया जा रहा है।
हाट बाजार नरेरा, बरंगवाड़ी और जमदेही कला के साप्ताहिक बाजारों में भी इलाज किए जाने का आरोप है। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि प्रतिबंधित दवाइयां बिना डॉक्टर के पर्चे के दी जा रही हैं।
पूर्व में क्लीनिक और मेडिकल का निरीक्षण कर इलाज से संबंधित सामग्री जब्त की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं हुई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि लगातार शिकायत और मीडिया में मामला आने के बाद भी चुप्पी बने रहना ड्रग इंस्पेक्टर एवं बीएमओ सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर सवाल खड़े करता है। लोगों को आशंका है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News