खबरवाणी
6 वर्षीय मासूम का अपहरण करने वाला आरोपी वरुड से गिरफ्तार
मुलताई। थाना क्षेत्र से 6 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी अनिल कुशराम निवासी खड़का जामगांव, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) को बैतूल पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र के वरुड़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी बालिका को बहला-फुसलाकर ले गया था, जिसे पुलिस पहले ही सुरक्षित रेस्क्यू कर चुकी थी। उक्त कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी मुलताई एसके सिंह तथा थाना मुलताई व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त विशेष टीम द्वारा लगातार सर्चिंग अभियान चलाया।आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के वरुड क्षेत्र में चिन्हित होने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर महाराष्ट्र से मुलताई थाने लाकर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। उक्त कार्रवाई में वरुड़ थाना प्रभारी अर्जुन ठोसरे,थाना प्रभारी मुलताई नरेंद्र सिंह परिहार, चौकी प्रभारी मासोद आरएस राजपूत, पीएसआई राजू मांडवी, प्रधान आरक्षक मनोज टप्पे, सचिन भगत थाना वरुड एवं आरक्षक नरेन्द्र,विवेक चौरे, अरविन्द,चालक सेवाराम की मुख्य भूमिका रही।





