Search E-Paper WhatsApp

Accused arrested with pistol – देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

By
On:

Accused arrested with pistolबैतूल। देशी पिस्टल सहित एक आरोपी को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पीडब्ल्यूडी आफिस के पास इंद्रा कलोनी में एक लडक़ा काली टीशर्ट व जीन्स पहने कमर में पिस्टल फंसाये घूम रहा है। सूचना पर थाना गंज पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर मुखबिर मुताबिक लडक़े को पकड़ा जिसने अपना नाम दानिश उर्फ मुदस्सिर उम्र 19 साल निवासी  तिलक वार्ड कोठी बाजार बताया। उसकी तलाशी लेने पर कमर में एक सिल्वर रंग कि देशी पिस्टल मिली तथा जीन्स कि जेब में एक कारतूस मिला। पिस्टल रखने के संबंध में लायसेंस लायसेंस होना नहीं बताया गया।

पुलिस ने पिस्टल व कारतूस अवैध रूप से पाये जाने से आरोपी दानिश के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया। आरोपी दानिश के विरूध्द थाना गंज में अपराध के 248/24 धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी दानिश उर्फ मुदस्सिर उम्र 19 साल निवासी तिलक वार्ड कोठी बाजार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।Accused arrested with pistol

इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, एएसआई किशोरीलाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक अनिरूध्द, आरक्षक दुर्गेश, आरक्षक मनोज एवं आरक्षक नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Accused arrested with pistol – देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News