Accident News: मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में तीन वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में 15 लोगों की मौत गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (MP) की सीमा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) पर यह हादसा हुआ.जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार-शनिवार (21-22 अक्टूबर) की दरमियानी रात को हुआ. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय बस जबलपुर (Jabalpur) से रीवा के रास्ते प्रयागराज (Prayagraj ) जा रही थी. सूचना मिलते ही सोहागी पुलिस (Suhagi Police) मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Accident News:
दीवाली भीड़ भाड़ और टैफिक के चलते रीवा में हुआ भयंकर दर्दनाक हादसा Due to diwali congestion and traffic, a terrible accident happened in Rewa
Accident News:
Accident News: दीवाली भीड़ भाड़ और टैफिक के चलते रीवा में हुआ भयंकर दर्दनाक हादसा,बस और ट्रक की मतभेड़ में हुई 15 से भी ज्यादा मौते
Accident News:
रीवा के पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी Rewa Superintendent of Police gave this information
रीवा के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने जानकारी दी कि सुहागी पहाड़ी के पास बस, ट्राला और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस हैदराबाद से चली थी और उसे गोरखपुर पहुंचना था. बस में सवार लोग यूपी, बिहार और नेपाल के रहने वाले थे.रीवा एसपी के मुताबिक, सुहागी पहाड़ी से उतरते वक्त आगे चल रहे एक ट्रक से पहले एक ट्राला टकराया और फिर बस उसी में जा भिड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले लोग उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, गोंडा और गोरखपुर से बताए जा रहे हैं.Read Also: पटाखा न्यूज़: दिल्ली में दीवाली पर पटाखे जलाने पर होगी 6 महीने की जेल,जान ले नियम सभी के लिए है लागु,प्रदुषण से बचना चाहते हो तो करे ये काम
Accident News:
बस और ट्रक की मतभेड़ में हुई 15 से भी ज्यादा मौते More than 15 killed in bus and truck clash
Accident News:
सीएम शिवराज ने जताया दुख CM Shivraj expressed grief
जानकारी के मुताबिक, बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. लोग त्योहार पर अपने घर लौट रहे थे. हादसे में 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि 11 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है.
Accident News:
दीवाली भीड़ भाड़ और टैफिक के चलते रीवा में हुआ भयंकर दर्दनाक हादसा Due to diwali congestion and traffic, a terrible accident happened in Rewa
Accident News:
दीवाली भीड़ भाड़ और टैफिक के चलते रीवा में हुआ भयंकर दर्दनाक हादसा Due to diwali congestion and traffic, a terrible accident happened in Rewa
तीसरा वाहन मौके से फरार Third vehicle escaped from the spot
हादसे के बाद बस और ट्रक मौके पर ही बताए जा रहे हैं जबकि तीसरा वाहन फरार हो गया. पुलिस पास के टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरों की मदद से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तीसरा वाहन किस तरफ गया. हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. फिलहाल मृतकों और घायलों के परिजनों से प्रशासन संपर्क साधने का प्रयास कर रहा है.उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकारियों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. जल्द ही मृतकों की पहचान बताई जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रेक न लग पाने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे के कारण जो लोग बस में फंस गए थे, उनमें से कुछ के हाथ-पैर कट गए हैं. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.