झल्लार – Accident News Betul – सोमवार रात झल्लार थाना क्षेत्र में एक टवेरा वाहन पलट जाने के कारण 6 लोग घायल हो गए जिनमे 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हे झल्लार अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैंसदेही तहसील क्षेत्र के माथनी गाँव निवासी गुलाब धुर्वे , गुलाब कोडोपे , अनीता कोडोपे , सत्यम सिंह , विद्या वाडिवा , लीलावती कोडोपे , ड्राइवर राजेश उइके , अंकित कोडोपे और रमेश कोडोपी सभी लोग बैतूल में आयोजित कथा में शामिल होने के लिए आए थे। कथा समाप्त के बाद वापस होने के दौरान हादसा हो जाने के कारण 6 लोग घ्याल हो गए जिसमे 3 की हालत गंभीर बानी हुई है।
Accident News Betul – सांप को बचाने के दौरान पलटी टवेरा 6 घायल
चालक राजेश उइके ने बताया की सड़क पर अचानक एक सांप आ गया था जिसे बचाने के कारण टवेरा वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही पलट गया, हादसे की सूचना मिलते ही आरएसएस कार्यकर्ताओ ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और इलाज के अस्पताल पहुँचाया।