Accident News – पूजा के लिए लेकर आ रहे मासूम सहित तीन की मौत 

By
On:
Follow Us

दो बाईक आपस में टकराई, घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

Accident Newsबैतूल दो बाईकों के बीच भीषण भिड़ंत हो जाने से पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों घायलों को भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। दोनों बाईकों पर कुल 5 लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो गई है। घटना जिला मुख्यालय से करीब 100 किमी. दूर भैंसदेही ब्लाक के ग्राम कुकरू और लहास के बीच बुधवार देर रात्रि में घटित हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है। 

तीन की हुई मौत | Accident News 

भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि मृतकों में सुरेश गन्नू बारस्कर (30) निवासी हरिमऊ, रविंद्र कस्देकर (28), प्रियांशु पिता रविंद्र कस्देकर (3) निवासी बासनेर शामिल है। थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि घटना बुधवार देर रात्रि में कुकरू खामला रोड पर लहास गांव के पास घटित हुई है। 

बच्चे के लिए थी आज पूजा

टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि दुर्घटना की जांच में यह तथ्य सामने आया कि रविन्द्र कस्देकर का बेटा प्रियांशुं बीमार रहता था और उसके लिए आज घर में पूजा रखी गई थी। चूंकि प्रियांशु अपनी मां के साथ मामा के घर गया था। प्रियांशु को लेने उसके पिता गए थे और उसे लेकर अपने गांव वापस जा रहे थे।

घायलों को डायल 100 ने कराया भर्ती | Accident News

टीआई अंजना धुर्वे ने बताया कि बाईकों के बीच हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों में मंगल और छोटू शामिल है।