Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Accident News – बरेठा घाट पर हादसा, बोलेरो पर पलटा ट्रक

By
On:

भीषण हादसे में एक की मौत, 2 घायल

Accident News – बैतूल – नेशनल हाईवे 69 पर बरेठा घाट पर एक भीषण हादसा हो गया जिसमे एक सीमेंट ब्लॉक से भरा ट्रक बोलेरो पर पलट गया जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बोलेरो में सवार दूसरा व्यक्ति बाल बाल बच गया तो वहीं ट्रक ड्राइवर भी घयाल बताया जा रहा है।

उक्त घटना बरेठा घाट की है। जहां ट्रक के ब्रेक फैल होना हादसे की वजह बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीमेंट ब्लॉक से भरा ट्रक बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा था। इसी बीच बरेठा घाट के निचले मोड़ पर अचानक ब्रेक फेल होने से यह अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रही बोलेरो जीप पर पलट गया। इस हादसे में बोलरो जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे को फंसी हालत में राहगीरों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

इस दुर्घटना में ट्रक का ड्राइवर भी घायल हुआ है। जिसके चेहरे पर चोट आई है। उसे एंबुलेंस से बैतूल भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थाने से पुलिस बल मौके पर रवाना हो गया था।

बोलेरो चालक की हुई मौत

इस दुर्घटना में जो बोलेरो वाहन ट्रक के नीचे दबकर हादसे का शिकार हुआ वह कृषि विभाग का था। जिसमें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने ड्राइवर के साथ भ्रमण से लौट रहे थे। इस हादसे में वाहन का चालक बैतूल निवासी प्रेमशंकर दुबे की मौत हो गई है। जबकि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुनील कुमार सलामे को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Accident News – बरेठा घाट पर हादसा, बोलेरो पर पलटा ट्रक”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News