Search E-Paper WhatsApp

Accident News – सड़क पर बह गया 1 हजार लीटर दूध

By
Last updated:

दूध का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा

Accident Newsबैतूल दूध की केन से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में रखा करीब 1 हजार लीटर सड़क पर बह गया।

सड़क पर बह गया दूध | Accident News

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-बरई रोड पर ग्राम बराई के पास एक दूध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कि दूध गाड़ी में भरा लगभग 1000 लीटर दूध सड़क पर बह गया। गाड़ी चला रहे चालक को भी हल्की चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि बोरदेही से मुलताई दूध लाया जा रहा था, लेकिन ग्राम बराई के पास अचानक ही दूध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई,सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हुई है। जिससे कि पूरा दूध सड़क पर बह गया।

50 हजार रु. का हुआ नुकसान | Accident News

वाहन चालक मुन्ना पवार ने बताया कि गाड़ी में लगभग 1000 लीटर से ज्यादा दूध था। गाड़ी पलटने से पूरा दूध सड़क पर बह गया एवं उसे भी हल्की चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि लगभग 50 हजार रु. का नुकसान दूध के बहने से हो गया है। रोजाना बोरदेही से मुलताई दूध लाया जाता है। वहां पर किसानों से दूध जमा कर मुलताई डेयरी में लाकर दूध दिया जाता है। आज हादसा होने से दूध रास्ते में ही फैल गया।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News