दूध का वाहन अनियंत्रित होकर पलटा
Accident News – बैतूल – दूध की केन से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वाहन में रखा करीब 1 हजार लीटर सड़क पर बह गया।
सड़क पर बह गया दूध | Accident News
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई-बरई रोड पर ग्राम बराई के पास एक दूध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कि दूध गाड़ी में भरा लगभग 1000 लीटर दूध सड़क पर बह गया। गाड़ी चला रहे चालक को भी हल्की चोटें आई है।
- Also Read – Arjun Ped Ki Kheti – इस पेड़ की खेती करके किसान हो रहे मालामाल, विदेशों से भी आ रही डिमांड
बताया जा रहा है कि बोरदेही से मुलताई दूध लाया जा रहा था, लेकिन ग्राम बराई के पास अचानक ही दूध गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई,सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हुई है। जिससे कि पूरा दूध सड़क पर बह गया।
50 हजार रु. का हुआ नुकसान | Accident News
वाहन चालक मुन्ना पवार ने बताया कि गाड़ी में लगभग 1000 लीटर से ज्यादा दूध था। गाड़ी पलटने से पूरा दूध सड़क पर बह गया एवं उसे भी हल्की चोटें आई है।
बताया जा रहा है कि लगभग 50 हजार रु. का नुकसान दूध के बहने से हो गया है। रोजाना बोरदेही से मुलताई दूध लाया जाता है। वहां पर किसानों से दूध जमा कर मुलताई डेयरी में लाकर दूध दिया जाता है। आज हादसा होने से दूध रास्ते में ही फैल गया।