spot_img
HomeबैतूलAccident : दोस्त की शादी से वापस आ रहे दोस्तो की कार...

Accident : दोस्त की शादी से वापस आ रहे दोस्तो की कार पलटी,एक कि मौत,दो गंभीर घायल

मुलताई-नेशनल हाइवे 47 पर मुलताई के पास अनिंयत्रित कार पलट गई जिसमें सवार तीन लोगों में एक कि मौत हो गई । दो गंभीर घायल है । तीनों अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर वापस आ रहे थे ।

बताया जा रहा है कि नागपुर-मुलताई हाईवे पर वीआईपी स्कूल के पास में कार आज की दोपहर अनियंत्रित होकर पलट गई। कार नागपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। इस सड़क दुर्घटना में विष्णु लाल पुत्र खुशीलाल (32 वर्ष), अजय पुत्र गोकुल प्रसाद (50 वर्ष) एवं सागर पुत्र अरविंद ( 21 वर्ष)तीनों निवासी बेड़िया जिला खरगोन के रहने वाले हैं। तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राइवेट एंबुलेंस की मदद से मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया।

जहां पर डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इनका प्राथमिक उपचार किया गया। वही तीनों घायलों की स्थिति गंभीर होने के तीनों घायलो को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है। रास्ते में घायल विष्णु ने दम तोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त अपने किसी दोस्त की शादी में नागपुर गए थे और वहां से वापस आ रहे थे । घायलों की हालत इतनी गंभीर थी कि वह ज्यादा कुछ बता नहीं पाए ।

RELATED ARTICLES

Most Popular