मुलताई से बैतूल की ओर पानी की केन लेकर जा रहे हैं दो युवक बाइक सहित एक खड़े ट्रक में घुस गए। जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोट आई है। दोनों को डायल 100 की मदद से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है,उसे बैतूल रेफर किया जा रहा है।

घायलों में एक युवक के दोनों टूट गए हैं वहीं एक युवक को गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि मुलताई-बैतूल हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रक में पवन पुत्र नंदू( 27 साल )निवासी साईं खण्डारा एवं कैलाश पुत्र बाजीराव( 31 साल )निवासी बोदल पठार बाइक से खड़े ट्रक में जाकर टकरा गए।
जिससे पवन के दोनों पैर टूट गए एवं कैलाश को मुंह पर चोट आई है। कैलाश ने बताया कि वह दोनों मुलताई से पानी की केन लेकर सोमलपुर जा रहे थे,तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई।बाइक की गति तेज थी, जिस कारण से बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक में घुस गई।