Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Accident: ICH के सामने चौक पर दो कार आपस में टकराई

By
On:

बैतूल– रविवार की दोपहर इंडियन कॉफी हाउस के सामने पुलिस कंट्रोल रुम चौक पर दो कार आपस में टकरा गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई ।

बताया जा रहा है कि एक कार किआ कंपनी की जो शिवाजी चौक तरफ से आ रही थी । दूसरी कार सफेद कलर की अंबेडकर चौक तरफ से आ रही थी दोनों कारों में पुलिस कंट्रोल रूम चौक पर भिड़ंत हो गई । प्रत्क्षयदर्शियों ने बताया कि जो शिवाजी चौक तरफ से आ रही कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ही अंबेडकर चौक तरफ से आ रही कार को देखते अनियंत्रित हो गई और यह दोनों कारें आपस में टकरा गई ।

दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी है पुलिस घटना की जांच कर रही है दोनों कार को को गंज थाने में खड़ा करवा दिया गया है ।किआ कार को क्रेन की सहायता थाने पहुचाया गया ।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News