Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Accident : लेड़दा घाट पर पलटा ट्रक, ड्राइवर घायल

By
On:

बैतूल। लेड़दा घाट पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। आज एक ट्रक पलट गया जिससे ड्राइवर घायल हो गया। 100 डायल ने घायल को इलाज के लिए भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

100 डायल के पायलट मुकुंद पटवारी ने बताया कि मोरखा से गन्ने का भूसा लेकर बुरहानपुर जा रहा एक ट्रक लेड़दा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में भरा भूसा नीचे बिखर गया। ट्रक चला रहे चालक बालू भोलेनाथ इस घटना में घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए भीमपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि यह घाट डेंजर जोन की श्रेणी में आता है। थोड़ी सी भी चूक होने पर दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं इसके पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। मौके पर 100 डायल के स्टाफ मुकुंद पटवारी के साथ मोहदा थाने के सबइंस्पेक्टर, एसआई के धुर्वे भी पहुंचे थे।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News