गर्मियों के दिनों में एसी कूलर पंखा की डिमांड बढ़ जाती है गर्मी में सबसे ज्यादा राहत एसी देता है लेकिन इनकी ज्यादा कीमत होने की वजह से हर कोई नहीं खरीद पता है। उसके बाद नंबर आता है कूलर की, तो आज हम आप लोगों के लिए कुछ कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों के दिनों में एसी के जैसा कूलिंग देते है और इनकी कीमत भी कम है। अभी इन कूलरो अच्छा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आइए इनके कीमत और ऑफर्स के बारे में जान लेते हैं।
चालू करते ही AC जैसे ठंडा कर देगा कमरा
सबसे पहले हम आपको Symphony 27 L Room Air Cooler के बारे में बताते हैं। यह कूलर आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इस कूलर को आप फ्लिपकार्ट से अच्छे डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बता दें कि इसकी एमआरपी ₹7,999 है लेकिन 26% डिस्काउंट के बाद ₹5,899 में खरीद सकते हैं। वही अगर आप पुराना कूलर फ्लिपकार्ट को वापस करते हैं तो इसके बदले ₹500 की छूट मिलेगी।
पंखे जितनी है कीमत, लीजिये ऑफर्स की जानकारी
हमारी दूसरी लिस्ट में BAJAJ 24 L Room Air Cooler है इस कूलर की एमआरपी ₹7,590 है लेकिन इसे आप 25% डिस्काउंट के साथ ₹5690 में खरीद सकते हैं। इस पर आपको बैंक ऑफर्स भी मिलेगा, अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10 परसेंट का डिस्काउंट मिल सकता है साथ ही इसपर कंपनी के तरफ से 1 साल की वारंटी मिल सकती है।
Symphony 12 L Room Air Cooler- इस कूलर की एमआरपी ₹6799 है लेकिन आप इसे 16 परसेंट डिस्काउंट के बाद ₹5699 में खरीद सकते है। यही नहीं इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹500 का डिस्काउंट ले सकते है। यह सभी कूलर कॉलिंग के मामले में काफी बेहतर है।