AC चलाने वाले हो जाये सावधान! भूलकर भी न करे ये गलतियाँ नहीं तो हो सकता है ब्लास्ट

By
On:
Follow Us

AC चलाने वाले हो जाये सावधान! भूलकर भी न करे ये गलतियाँ नहीं तो हो सकता है ब्लास्ट, आज का समय गर्मी का समय है जिससे बचने के लिए लोग अपने घर या ऑफिस में AC (एयर कंडीशनर) का इस्तेमाल करते है। ऐसे में अगर AC का सही इस्तेमाल नहीं करते है तो वह हमारे जान का खतरा भी बन सकता है। ऐसे में गलत इस्तेमाल करने पर आपका AC ब्लास्ट भी हो सकता है। आइये जानते है इससे बचने के तरीके के बारे में….

ये भी पढ़े- नेवलों के झुण्ड ने किया असहाय सांप पर हमला! सांप ने कुछ ऐसे बचाई अपनी जान, देखे वीडियो

AC: गर्मियों में AC का यूज धड़ल्ले से हो रहा है जिसके चलते कई सारी घटनाये भी हमे सुनने को मिल रही है जिसमे कुछ दिन पहले एक मामला सामने आया जिसमे एक ज्वेलरी के शोरूम में अचानक AC ब्लास्ट हो गया जिससे वहां पर मौजूद 3 लोग घायल हो गए। अगर आप इन चीजों से बचना चाहते है तो AC चलाते समय इन चीजों का अवश्य ध्यान रखे।

1. AC में लूस कनेक्शन और खराब वायरिंग

सबसे पहले कारण की अगर हम बात करे तो सबसे पहला कारन लूस कनेक्शन और खराब वायरिंग होती है जिसके वजह से शार्ट सर्किट होने का डर सबसे ज्यादा बना रहता है, एयर कंडीशनर ख़राब होने की मुख्य वजह भी यही बनती है इसी वजह से इनमें ब्लास्ट भी हो जाता है।। ऐसे में इस चीज पर अवश्य ध्यान दे।

2. AC ज्यादा गर्म होने की वजह से…

अक्सर फिलहाल अभी ज्यादा गर्मी की वजह से AC (एयर कंडीशनर) का इस्तेमाल दिन रात किया जाता है जिससे होता यह है कि AC (एयर कंडीशनर) हीट हो जाता है इससे AC की कूलिंग भी कम हो सकती है। ज्यादा हीट होने की वजह से AC में ब्लास्ट हो सकता है।

ये भी पढ़े- तोता नहीं, कलाकार है ये! विभिन्न जानवरों की बख़ूबी निकालता है आवाज, वीडियो देख दंग रह जाओगे

3. AC को समय-समय पर सर्विसिंग न करना

सबसे खास बात यह है कि AC की समय-समय पर सर्विसिंग करना चाहिए जिससे आपके AC की लाइफ भी बढ़ती है और साथ में AC को खराब होने से भी बचाया जा सकता है। अगर ऐसा नहीं करते हो तो छोटी से खराबी बड़ी बन सकती है जिससे ब्लास्ट होने का खतना बन जाता है।

4. AC में गैस लीक होने की वजह से

एयर कंडीशनर में गैस रिसाव एक गंभीर खतरा हो सकता है। यदि आपको लगता है कि आपके एयर कंडीशनर में रिसाव हो रहा है, तो तुरंत कार्रवाई करें और एक योग्य तकनीशियन से संपर्क करें।

1 thought on “AC चलाने वाले हो जाये सावधान! भूलकर भी न करे ये गलतियाँ नहीं तो हो सकता है ब्लास्ट”

Comments are closed.