Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

अभिषेक बच्चन बोले- ‘बॉस वापस आ गया’, KBC 17 में फिर दिखेगा अमिताभ का जलवा

By
On:

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं, जो जल्द शुरू होने वाला है। बीते मंगलवार को इस शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ, जिसे अभिषेक बच्चन ने शेयर करते हुए अपने पिता बिग बी को शानदार तरीके से बधाई दी है। चलिए जानते हैं कि अभिषेक ने क्या लिखा। 

अभिषेक बच्चन ने पिता को कहा बॉस

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर 'केबीसी' के 17वें सीजन का नया प्रोमो शेयर किया है, जो मंगलवार को रिलीज हुआ था। इसे साझा करते हुए अभिनेता ने अपने पिता अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘द बॉस,  वापस आ गया है।’ इसके साथ ही अभिषेक ने प्रोमो में बोला गया एक डायलॉग भी लिखा, ‘केबीसी के साथ ऐपिनमेंट, ऐपिनमेंट। अंग्रेजी बोलता है।’

क्या है शो का नया प्रोमो?

मंगलवार को 'केबीसी' के आगामी 17वें सीजन का नया प्रोमो रिलीज हुआ। इसमें दिखाया जाता है कुछ लोग रेस्तरां में खाना खाने आए हैं और वहां मौजूद होटल की मैनेजर को वेटर कहकर मजाक उड़ाते हैं और उससे मंचूरियन लाने के लिए कहते हैं। इस पर होटल की मैनेजर उन्हें मंचूरियन के आविष्कार की पूरी जानकारी देते हुए उन सभी की बोलती बंद कर देती है। इसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं कि वो 11 अगस्त से केबीसे शो को लेकर आ रहे हैं। 

अभिषेक बच्चन का वर्कफ्रंट

अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार हालिया रिलीज फिल्म ‘कालीधर लापता’ में नजर आए हैं। इसके अलावा अभिनेता को इससे पहले ‘हाउसफुल 5’ में देखा गया था।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News