Abdu Rozik Net Worth – सबके पसंदीदा रियलिटी शो बिगबॉस के सीजन 16 का आगाज हो चूका है सभी को सारे कंटेस्टेंट में से इस बार एक कंटेस्टेंट कुछ ज्यादा ही भा गया है और वो Abdu Rozik जो की एक विदेशी सेलेब हैं। Abdu Rozik तजाकिस्तान में सिब्ग़ेर हैं। अपनी क्यूटनेस उन्होंने बाहर की दुनिया पर तो चलाया ही है अब उनकी क्यूटनेस बिगबॉस के घर में भी सभी को पसंद आ रही है। बात उनकी क्यूटनेस की ही नहीं है बल्कि उनके टैलेंट की भी है। 19 साल की उम्र में दुनिया भर में फेमस इस सबसे छोटे कद के सिंगर की कमाई की.
Abdu Rozik अपने देश में गायकी के लिए काफी लोकप्रिय हैं. किसी बीमारी के कारण अब्दु की हाइट ज्यादा बढ़ नहीं पाई लिहाजा उनका कद 3 फीट ही रह गया. लेकिन उनकी उम्र 19 साल है. ऐस में वो दुनिया के सबसे छोटे कद के फेमस सिंगर हैं. वो भारत में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के भी बड़े फैन हैं और सलमान के गाने खूब गाते हैं. अब्दु की पॉपुलैरिटी का ही आलम है कि इतनी दूर से उन्हें इतने बड़े शो में आने का मौका मिला है. अब बताते हैं अब्दु की इनकम के बारे में.
इतनी संपत्ति के हैं मालिक
अब जब अब्दु देश-विदेश में इतने फेमस हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी इनकम भी काफी ज्यादा होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु की नेटवर्थ 2 करोड़ के करीब है. इसके अलावा उन्हे दुबई का गोल्डन वीजा भी दिया गया है वो भी 10 साल के लिए. अब भारत के इतने बड़े शो में आने के बाद उनकी लोकप्रियता कई गुना बढ़ने वाली है.
Source – Internet