अब अस्पतालों में भी चालू हुए दिवाली ऑफर टीबी का नया मरीज लाये बदले में पाए Gold और Silver,जाने डिटेल

By
On:
Follow Us

टीबी का नया मरीज: जैसे ही दिवाली आती है तो न सिर्फ घर के सामानों के लिए ऑफर आते हैं, बल्कि सोना-चांदी समेत तमाम तरह के ऑफर मिलने लगते हैं. कोई मोबाइल खरीदता है तो कोई घर की जरूरत के सामान. कुछ लोग गाड़ी खरीदते हैं तो कई ऐसे भी होते हैं जो अपने घर में नए बर्तन खरीदकर लाते हैं. कई दुकानदार अपने दुकान पर एक के साथ एक फ्री का भी ऑफर रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी दिवाली के मौके पर अस्पताल को ऑफर देते हुए देखा है? क्यों इस बारे में पढ़कर आप दंग रह गए ना. जी हां, जैसा कि हमने टैगलाइन सुनी है कि ‘एमपी गजब है, सबसे अजब है’, कुछ वैसा ही मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में देखने को मिला है.

अब अस्पतालों में भी चालू हुए दिवाली ऑफर Now Diwali offers started in hospitals too

अब अस्पतालों में भी चालू हुए दिवाली ऑफर टीबी का नया मरीज लाये बदले में पाए Gold और Silver,जाने डिटेल

चिकित्सा विभाग का अजीबोगरीब दीवाली ऑफर strange diwali offer of medical department

आगर मालवा जिले में मौजूद एक चिकित्सा विभाग ने अजीबोगरीब तरीके से ऑफर निकाला है. यहां पर टीबी के मरीज को लाने वाले को 500 रुपये से लेकर 50 हजार तक रुपये के ऑफर देने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक पोस्टर में देखा जा सकता है कि टीबी के मरीज को लाने वाले को इनाम दिया जा रहा है. अस्पताल का कहना है कि ऐसा वह टीबी के बीमारी को लेकर जागरूकता फैलने के लिए कर रहे हैं, ताकि इस बीमारी को छिपाने के बजाय अस्पताल तक लेकर आए और इलाज कराए. लोग इस बाबत हैरान हैं कि अस्पताल ऐसे ऑफर कब से देने लगा.

टीबी का नया मरीज लाये बदले में पाए Gold और Silver Bring a new TB patient and get gold and silver in return

अस्पताल का पोस्टर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल Hospital poster went viral on social media

जैसा कि आप वायरल होने वाले पोस्टर में देख सकते हैं कि चिकित्सा विभाग ने दिवाली पर ‘राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम’ के तहत दीपावली इनाम योजना शुरू की है, जिसमें ऑफर दिया गया है ‘नया टीबी का मरीज लाओ और इनाम पाओ’. टीबी की मरीज संख्या के आधार पर लोगों को इनाम मिलेगा, अगर किसी ने एक मरीज अस्पताल में भर्ती कराया तो उसे 500 रुपये या फिर टिफिन, पांच मरीज लाने वाले को 2500 रुपये या मिक्सर, 10 मरीज लाने वाले को 5000 रुपये या मोबाइल, 15 मरीज लाने वाले को 7500 रुपये या 10 ग्राम चांदी का सिक्का मिलेगा. Read Also: साँप के दातो के निशानो से क्या पड़ता है इंसानो के शरीर पर फर्क,जाने साप के काटने से क्या हो जाती है मौत या कितनी देर रहता है साप का काटा,जानकर छूटेंगे पसीने

अब अस्पतालों में भी चालू हुए दिवाली ऑफर Now Diwali offers started in hospitals too

40 मरीज लाने वाले को मिलेगा 4 ग्राम सोने का सिक्का Those who bring 40 patients will get 4 grams of gold coin

ऐसे ही 40 मरीज अस्पताल में कराने वाले को 4 ग्राम सोने का सिक्का या फिर 20 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. अस्पताल ने यह दिवाली ऑफर 24 अक्टूबर से 31 दिसबंर 2022 तक लागू रखा है. इस बीच में मरीजों को लाने वाले लोगों इनामी राशि या उपहार दिया जाएगा. जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश गुप्ता के अनुसार, साल 2025 तक देश से टीबी खत्म करने की योजना है.

Leave a Comment