खबरवाणी
विधि क्षेत्र में नरसिंहपुर की आरती पटेल की बड़ी उपलब्धि,
तीन वर्ष के लिए अस्थायी अधिवक्ता नामांकित
नरसिंहपुर। जिले के लिए गर्व का विषय है कि कुमार आरती पटेल को स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश, जबलपुर द्वारा अस्थायी अधिवक्ता नामांकन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह नामांकन 07 दिसंबर 2025 से 07 दिसंबर 2028 तक तीन वर्षों की अवधि के लिए वैध रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरती पटेल पिता कालूराम पटेल, निवासी सिंधी कॉलोनी, कृष्णा वार्ड, स्टेशन गंज, नरसिंहपुर का नामांकन क्रमांक MP/11790/2025 के अंतर्गत किया गया है। यह नामांकन स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश की नामांकन समिति द्वारा विधिवत प्रक्रिया पूर्ण कर जारी किया गया है।
बार काउंसिल द्वारा जारी प्रमाण पत्र में उल्लेख है कि आरती पटेल को एडवोकेट एक्ट 1961 की धारा 49(1)(ए एवं एएफ) के अंतर्गत यह अस्थायी नामांकन प्रदान किया गया है। इस अवधि के भीतर उन्हें अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा।
यदि निर्धारित तीन वर्षों की अवधि में अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण कर ली जाती है, तो बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी Certificate of Practice के आधार पर उन्हें स्थायी अधिवक्ता के रूप में नामांकित किया जाएगा। वहीं, परीक्षा उत्तीर्ण न होने की स्थिति में नामांकन निरस्त कर राज्य रोल से नाम हटाया जा सकता है।
नरसिंहपुर कृष्णा वार्ड निवासी आरती पटेल की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता युवाओं के लिए विधि क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा बनेगी





