Aaj Ka Panchang – जानिए आज का पंचांग, शुभ मुहूर्त, राहुकाल का समय और कैसा होगा आज आपका का दिन,
Aaj Ka Panchang – 01 अक्टूबर को आश्विन कृष्ण पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि रविवार सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। रविवार तृतीया तिथि वालों का श्राद्ध है। साथ ही 1 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 27 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रविवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय- सूर्यास्त का समय।
ये भी पढ़े – आज इन राशिओ पर शनि देव की बनेगी कृपा, जानिए आज आपके लकी रंग और नंबर कौन से होंगे,
01 अक्टूबर 2023 का शुभ मुहूर्त
द्वितीया तिथि- 01 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 42 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी
अश्विनी नक्षत्र- 1 अक्टूबर को शाम 7 बजकर 27 मिनट तक
तृतीया तिथि वालों का श्राद्ध- 01 अक्टूबर 2023

राहुकाल का समय
दिल्ली- शाम 04:39 से शाम 06:08 तक
मुंबई- शाम 04:58 से शाम 06:28 तक
चंडीगढ़- शाम 04:40 से शाम 06:09 तक
लखनऊ- शाम 04:24 से शाम 05:54 तक
भोपाल- शाम 04:39 से शाम 06:08 तक
कोलकाता- दोपहर बाद 03:55 से शाम 05:25 तक
अहमदाबाद- शाम 04:58 से शाम 06:28 तक
चेन्नई- शाम 04:29 से शाम 05:59 तक
ये भी पढ़े – रविवार 1 अक्टूबर की सुबह करें Live Mahakal Darshan, देखें सीधा प्रसारण
सूर्योदय-सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:13 AM
सूर्यास्त- शाम 6:07 PM