Aadhar Card Address Update – आधार कार्ड आज के समय में भारत में रहने वालों के लिए एक एहम दस्तावेज बन गया है ऐसे में कोई भी नहीं चाहता है की उसके आधार कार्ड में किसी भी तरह त्रुटि हो। आम तौर पर होता ये है की जब हम किसी दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं तो हमें सबसे पहला जो काम कराना होता है वो होता है अपने आधार पर एड्रेस अपडेट करना ऐसे में हमें पहले कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था कई कई तरह के दस्तावज दिखाने पड़ते थे। इस सर्विस के लिए अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नया नियम बनाया है। जिससे अब आप परिवार के मुखिया के एड्रेस प्रूफ और उनकी सहमति से आधार कार्ड में अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इस प्रोसेस में 50 रुपए फीस लगेगी।
Also Read – देखें वीडियो – हाईवे पर दौड़ रही कार के बोनट पर अचानक लहराने लगा सांप, जिसने देखा वो हुआ हैरान
पहले जरुरी होते थे ये दस्तावेज
पहले आधार कार्ड पर एड्रेस में बदलाव करने के लिए शख्स को व्यक्तिगत एड्रेस प्रूफ की जरूरत होती थी। UIDAI ने मंगलवार को ऑफिशियल बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है।
पता चलना चाहिए रिश्ता(Aadhar Card Address Update)
अगर आप आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं तो आप परिवार के मुखिया का राशन कार्ड, मार्कशीट, शादी का कार्ड, पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं। शर्त यह है कि सब्मिट किए गए डॉक्यूमेंट में परिवार के मुखिया के साथ आवेदनकर्ता का रिश्ता पता चलता हो। अगर डॉक्यूमेंट में दोनों के बीच रिश्ता साफ नहीं हो रहा है तो मुखिया सेल्फ डिक्लेरेशन सब्मिट कर सकता है।
Also Read – New Parle-G Flavour – Parle-G का नया फ्लेवर मार्केट में आते ही, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी
ये है पूरी प्रोसेस
आधार में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के विकल्प को चुन सकते हैं। फिर परिवार के मुखिया के आधार नंबर को दर्ज करना होगा। आधार का वैरिफिकेशन होने के बाद आवेदनकर्ता को परिवार के मुखिया से रिश्ते जाहिर करने वाले एक डॉक्यूमेंट को सब्मिट करना होगा।
इनकी होनी चाहिए सहमति(Aadhar Card Address Update)
अप्लाई करने के बाद 30 दिन के अंदर परिवार के मुखिया को आधार पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्वेस्ट के एड्रेस को अप्रूवल देना होगा। अगर वह रिजेक्ट कर देता है, या फिर 30 दिन तक सहमति नहीं देता है तो आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।
Also Read – Navodaya Vidyalaya Admission – कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया, इस तरह करें अप्लाई
50 रुपए फीस
ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए आवेदनकर्ता को 50 रुपए फीस देनी पड़ेगी। पेमेंट के बाद आपको रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा। यह नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी SMS के जरिए मिलेगा। अगर परिवार का मुखिया 30 दिन के भीतर अनुरोध को अस्वीकार कर देता है, तो पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
इन लोगों को होगा फायदा(Aadhar Card Address Update)
रोजगार के लिए अलग शहरों में शिफ्ट हुए लोग इस नियम से अपने आधार में एड्रेस आसानी से अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए आवेदनकर्ता की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।