Aadhaar Pancard Link: आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है। एक बार फिर से Aadhaar Pancard Link से राहत देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नई जानकारी सामने आ रही है। दरअसल, पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, जिसके बाद पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं किया जाता तो पैन निष्क्रिय हो जाता। लेकिन अब इससे संबंधित नई जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़े – Range Rover को टक्कर देने भारत में आई Toyota की नई SUV, आ रही डिमांड पर डिमांड,
31 मार्च 2023 थी आखिरी तारीख | Aadhaar Pancard Link
बताते चलें कि आधार को बैंक से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 तय की गई थी। इससे पहले भी कई बार टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए आधार से पैन को लिंक करने की तारीख बढ़ाई जा चुकी है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।
यह भी पढ़े – Maruti Suzuki Celerio देगी CNG कार से ज्यादा माइलेज, मिल रहे खास फीचर्स वस इतनी कीमत पर,
अब 30 जून 2023 तक दिया गया समय | Aadhaar Pancard Link
राहत की बात है कि सरकार ने Aadhaar Pancard Link करने की तारीख को 31 मार्च 2023 से बढ़ा 30 जून 2023 कर दिया है। अगले तीन महीने के समय के अंदर अब यह काम बाकी लोगों को करा लेना होगा जिन्होंने अभी तक Aadhaar Pancard Link नहीं कराया है।
यह भी पढ़े – New OnePlus 5G स्मार्टफोन ने आते ही जीता ग्राहकों का दिल, नया लुक और धसू फीचर्स मचा रही तबाही,
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.