Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Aadhaar-PAN Link: 1 जनवरी से इन लोगों का PAN बेकार हो जाएगा, वजह जानें

By
On:

Aadhaar-PAN Link: अगर आपने अभी तक आधार और पैन कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो तुरंत कर लीजिए। सरकार ने इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की है। समय सीमा निकलते ही 1 जनवरी 2026 से आपका PAN कार्ड इनऑपरेटिव यानी बेकार हो जाएगा। इसके बाद न आप ITR फाइल कर पाएंगे, न रिफंड मिलेगा और कई जरूरी वित्तीय काम रुक जाएंगे।

आधार-पैन लिंक करना क्यों जरूरी है?

टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता लाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए CBDT ने आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य किया है। जिन लोगों ने 1 अक्टूबर 2025 तक PAN प्राप्त किया है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक इसे आधार से लिंक करना ही होगा। ITR दाखिल करने, रिफंड पाने और बैंकिंग से जुड़े कई कामों के लिए यह लिंकिंग बेहद जरूरी है।

किसे पैन दोबारा लिंक करना होगा?

अगर आपने अपना PAN कार्ड आधार enrollment ID की मदद से बनवाया था, तो आपको भी इसे दोबारा लिंक करना पड़ेगा। ऐसे लोग Income Tax पोर्टल पर जाकर आसानी से घर बैठकर PAN–Aadhaar लिंक कर सकते हैं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, बस इंटरनेट और फोन होना काफी है।

लिंक न करने पर क्या होगा?

अगर आपने 31 दिसंबर तक PAN–Aadhaar लिंक नहीं किया, तो परेशानी बढ़ सकती है।

  • आपका ITR फाइल या वेरिफाई नहीं होगा
  • टैक्स रिफंड रोक दिया जाएगा
  • पेंडिंग रिटर्न्स प्रोसेस नहीं होंगे
  • Form 26AS में TDS/TCS क्रेडिट नहीं दिखेगा
  • TDS/TCS ज्यादा रेट पर काटा जाएगा

अगर आप बाद में लिंक करते हैं, तो आमतौर पर आपका PAN लगभग 30 दिनों में दोबारा एक्टिव हो जाता है।

आधार-पैन लिंक कैसे करें? (आसान स्टेप्स)

आधार-पैन लिंक करना बिल्कुल आसान है और घर बैठे 5 मिनट में हो जाता है:

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर दिख रहे ‘Link Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब अपना PAN नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसे डालें और वेरिफाई करें।
  5. अगर आपका PAN पहले से इनएक्टिव है, तो पहले ₹1000 शुल्क भरना होगा।
  6. लिंकिंग के बाद ‘Link Aadhaar Status’ में जाकर स्टेटस चेक कर लें।

Read Also:December 2025 Vivah Muhurat: दिसंबर में सगाई और शादी के सबसे शुभ दिन, जानें आपका ‘परफेक्ट’ मुहूर्त कौन-सा है

नतीजा: देर न करें, वरना दिक्कत बढ़ेगी

आधार-पैन लिंकिंग कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि आपके सभी वित्तीय कामों के लिए जरूरी है। चाहे ITR हो, बैंकिंग हो, नौकरी का सैलरी क्रेडिट हो या SIP–सभी काम PAN इनऑपरेटिव होने पर अटक जाएंगे। इसलिए आखिरी तारीख का इंतज़ार न करें और आज ही लिंक कर लें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News