Aadhaar Online Payment – पेमेंट को लेकर RBI जारी करने जा रहा है नया नियम 

By
On:
Follow Us

सभी बैंकों को नियमों को मानना अनिवार्य 

Aadhaar Online Paymentगाँव और दूर-दराज के क्षेत्रों में बैंकिंग या एटीएम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इन क्षेत्रों में, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके माध्यम से आधार कार्ड की मदद से पैसे निकाले जा सकते हैं। हालांकि, ऑनलाइन फ्रॉड की संभावना को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नए नियम लागू करने जा रहा है, जो सभी बैंकों को आदेशित करेगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को बताया कि बैंक केंद्रीय बैंक आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। आरबीआई जल्द ही आधार इनेबल्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए निर्देशिका जारी करेगा।

AePS के फायदे | Aadhaar Online Payment 

पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड, पासबुक और अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होती है।
यूजर्स आधार नंबर और बॉयोमेट्रिक डिटेल से पैसे निकाल सकते हैं।
किसी भी सरकारी संस्था से बैंक पेमेंट हिस्ट्री हासिल कर सकते हैं।
पैसे के चोरी या फ्रॉड होने की संभावना कम रहती है।
गांव या फिर रिमोट एरिया में कैश पहुंचाना आसान होता है।

कैसे ट्रांसफर होंगे पैसे | Aadhaar Online Payment 

आपका आधार नंबर और बैंक का नाम होना चाहिए।
जिस व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं, उसके आधार नंबर और बैंक की डिटेल होनी चाहिए।बॉयोमेट्रिक फ्रिंगरप्रिंट और रेटीना की डिटेल होनी चाहिए।
AePS सर्विस प्रोवाइडर ऐप वेबबाइट जैसे CSC DigiPya, BHIM Aadhaar SBI होना चाहिए।
फोन में AePS सर्विस प्रोवाइडर ऐप डाउनलोड करें।
मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें।मनी ट्रांसफर ऑप्शन चुनें और आधार नंबर और बैंक अकाउंटर दर्ज करें।
जिसे पैसे भेजना चाहते हैं उसका आधआर और बैंक डिटेल दर्ज करें।

Source Internet