Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Aadhaar App:आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला: जल्द लॉन्च होगा नया Aadhaar मोबाइल ऐप

By
On:

Aadhaar App:केंद्र सरकार लगातार आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं को आसान बनाने के लिए नए कदम उठा रही है। ई-आधार और फ्री बायोमैट्रिक अपडेट के बाद अब सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है। UIDAI के सीईओ भूनेश्वर कुमार ने जानकारी दी है कि जल्द ही एक नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप का डेमो टेस्ट सफल रहा है और इसे कभी भी लोगों के लिए जारी किया जा सकता है।

 

अब जेब में फोटो कॉपी रखने की जरूरत नहीं

UIDAI प्रमुख के मुताबिक, नए Aadhaar App के आने के बाद लोगों को आधार कार्ड की फोटोकॉपी जेब या पर्स में रखने की ज़रूरत नहीं होगी। सिर्फ मोबाइल ऐप में आधार नंबर और QR कोड स्कैन की सुविधा से आधार डिटेल्स आसानी से एक्सेस की जा सकेंगी।

खास फीचर होंगे शामिल

इस ऐप में मोबाइल अपडेट फीचर भी मिलेगा, लेकिन इसमें खास बात यह होगी कि यूजर की पहचान केवल उसकी अनुमति से ही शेयर होगी। यानी, बिना अनुमति के कोई भी आपके आधार डिटेल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। यह फीचर यूजर्स को और ज्यादा सुरक्षा और प्राइवेसी देगा।

मोबाइल नंबर बदलने की सुविधा नहीं

UIDAI ने साफ किया है कि इस ऐप के जरिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर बदला नहीं जा सकेगा। इसके लिए लोगों को नजदीकी आधार केंद्र पर ही जाना होगा। यहां मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना जरूरी होगा।

नकली आधार की होगी पहचान

UIDAI ने बताया कि आधार कार्ड पर मौजूद क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके यह पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड असली है या नकली। इस सुविधा से फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों पर भी लगाम लगेगी।

कब होगा लॉन्च?

सूत्रों के मुताबिक, नया आधार ऐप अगले दो से तीन महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। ऐप के आने से करोड़ों लोगों को आधार से जुड़ी सुविधाएँ मोबाइल पर ही मिल जाएँगी और कागज़ी झंझट से छुटकारा मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News