Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

वलनी में 13 दिन से लापता युवती की प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने की थी हत्या

By
On:

खबरवाणी

वलनी में 13 दिन से लापता युवती की प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने की थी हत्या

पुलिस ने शव मिलने के 24घंटे के भीतर किया खुलासा

मुलताई। थाना क्षेत्र में मासोद चौकी के ग्राम वलनी में बीते 30 जनवरी को मिले एक युवती के कंकाल मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। हत्या प्रेम प्रसंग और युवती द्वारा विवाह के लिए दबाव बनाए जाने के चलते किए जाने की बात आरोपी ने कबूल की है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया बीते 30 जनवरी को सुबह ग्राम वलनी में एक खेत में 4-5 दिन पुराना कंकाल पड़ा मिला था, जिसे कुत्ते नौच रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। स्थानीय ग्रामीणों से गुमशुदगी के मामले में पुछताछ की तो पता चला कि पूजा धुर्वे निवासी वलनी गुमशुदा है,कंकाल मिलने की सूचना पर पूजा के मां सुनती और पिता मौके पर पहुंचे, मृतिका की मां सुनती बाई ने मृतिका की शिनाख्त अपनी बेटी पूजा धुर्वे पिता मंसू धुर्वे 23 साल निवासी वलनी के रूप में की।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला गौतम, एसडीओपी एसके सिंह,टीआई नरेंद्र सिंह परिहार,मासोद चौकी प्रभारी आरएस राजपूत एफएसएल टीम एवं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच की।जांच के दौरान सामने आया कि मृतिका पूजा का संपर्क गांव के ही युवक प्रमोद पिता धनराज उईके 26 साल के साथ था। युवती प्रमोद के साथ थ्रेशर पर काम करने जाती थी। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम हो गया। युवती, युवक के ऊपर शादी करने का दबाव बना रही थी इसी से परेशान होकर प्रेमी युवक प्रमोद ने युवती को फ़ोन करके मिलने बुलाया और पूजा की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को गांव के पास एक खेत गड्डा खोदकर गाड़ दिया था।शव को कुत्तो द्वारा नोंचने एवं गड्डे से कंकाल बाहर निकलने से पता चला।सायबर सेल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रमोद पिता धनराज उईके (26) निवासी वलनी को ग्राम कुप्पा के पास घेराबंदी कर पकड़ा। जब आरोपी से पुलिस ने पुछताछ की तो उसने युवती की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News